कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी रामगढ़ राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में मृतक परिवार के सामाजिक आर्थिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:03 PM (IST)
कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में मृतक परिवार के सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण करने के लिए प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में हो रहे कार्यों की बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों तथा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु होने वाले बच्चों के सर्वे के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैसे सभी बच्चे जो कोरोना काल में अनाथ हुए हैं अथवा मां या पिता में से किसी एक की मृत्यु हुई है, को चिन्हित करते हुए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप, शिक्षा आदि योजनाओं का लाभ दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना काल में प्रत्येक मृतक के परिवार का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कराते हुए उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जल्द-से-जल्द सर्वे का कार्य पूरा कराते हुए लोगों को लाभ दिया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विशेष योजना बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी