धार्मिक स्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करें सरकार : रोशनलाल

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) कोरोना के दूसरी लहर को लेकर कई महीने से बंद छिन्नमस्तिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:48 PM (IST)
धार्मिक स्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करें सरकार : रोशनलाल
धार्मिक स्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करें सरकार : रोशनलाल

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : कोरोना के दूसरी लहर को लेकर कई महीने से बंद छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग को लेकर आजसू ने पहल शुरू कर दी है। मंदिर के दुकानदारों के अनुरोध के बाद बुधवार को आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात किया। दुकानदारों ने आजसू नेता को बताया कि झारखंड सरकार के कोरोना गाइडलाइन में सुबह छह से शाम चार बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन रजरप्पा मंदिर के दुकानदारों को दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं। इसके कारण दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति बन गई है। दुकानदारों के अनुसार, दुकानदार जीवनयापन के लिए कुछ घंटों के लिए दुकान खोलते हैं, तो स्थानीय पुलिसकर्मी गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। बैठक के बाद आजसू केंद्रीय महासचिव ने पूरे मामले को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से दूरभाष पर पूरी स्थिति की जानकारी दी। आजसू नेता के अनुसार, पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग करेंगे।

--

श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं हो रही है आहत

इससे पूर्व, आजसू नेता स्थानीय दुकानदारों के साथ मंदिर के दक्ष फास्ट फूड रेस्टोरेंट के प्रांगण में दुकानदारों के साथ बैठक की।दुकानदारों ने अपनी सारी समस्याएं रखी। दुकानदारों ने कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल में धार्मिक स्थलों को खोलने के बाद वहां से श्रद्धालु रजरप्पा पहुंच रहे हैं। परंतु स्थानीय पुलिसकर्मी उन्हें दूर से भी माता छिन्नमस्तिका को प्रणाम करने नहीं देते हैं। इसके कारण दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। दुकानदारों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि माता छिन्नमस्तिका में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एक सीमित संख्या में प्रतिदिन माता का दर्शन करने का अनुमति दी जाए। क्योंकि कोरोना का केस घटने के बाद यहां दूर-दराज से श्रद्धालुओं का पहुंचना का सिलसिला शुरू हो गया है। दुकानदारों की मांग है कि वैसे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था की जाए जो कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ले चुके हैं। मौके पुजारी असीम पंडा ब्रजेश पंडा(सेट्ठी बाबा), सुबोध पंडा के अलावा दुकानदार कुलदीप साव, दिलीप साव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी