शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू से जलापूर्ति की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू

संवाद सहयोगी रामगढ़ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह सोमवार से स्थानीय पेयजल स्वच्छता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:58 PM (IST)
शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू से जलापूर्ति की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू
शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू से जलापूर्ति की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह सोमवार से स्थानीय पेयजल स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए। उनका समर्थन करने कई पूर्व वार्ड सदस्य व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहरी पेयजल आपूर्ति योजना फेज टू के अब तक पूरा नहीं होने के विरोध में अनमोल सिंह धरना देने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि गत 16 जून 2016 को शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू का शिलान्यास किया गया था, परंतु जून 2021 तक योजना अधूरी है। इसमें छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड एक, दो एवं वार्ड सात की जनता को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है। इस योजना में करीब 16 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान भी विभाग को हो चुका है। अनमोल कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज से धरने पर बैठे हैं। हालांकि सोमवार को धरने पर बैठे अनमोल से वार्ता के लिए पीएचईडी के अभियंता व कर्मी पहुंचे लेकिन वार्ता विफल हो गई। वे पानी आपूर्ति शुरू करने सहित तोड़ी गई सडक की मरम्मत कराने की मांग पर अड़े थे। मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य बेबी देवी, राजेंद्र नायक, चंदन मुंडा, पूरनी देवी, झामुमो नेता महेंद्र मुंडा, अरुण शर्मा, बद्री विश्वकर्मा, प्रभात अग्रवाल, दीपक साहू, सुनील मालाकार, उत्तम पासवान, रिकू करमाली, मो. साजिद, गगन, पवन करमाली, अंजार, विक्की, नेहाल, मो. कमाल, मो. गुडडू, मो. आशिक, रियाज शायरी, मो. राजू, राजा, टीपू, मो. ग्यास खान, मुमताज मंसूरी, रवींद्र प्रसाद, मुन्ना, अमन राजा, सोून, शाने शहनवाज, अरबाज, मो. खालिद, मो. सलीम, कमलेश साव, मो. फारूक अली, अमन आदि कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी