ओपी जिदल स्कूल में मना योग दिवस, लोगों ने किया योग

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) जेएसपीएल कैंपस स्थित जिदल हाउस-फिटनेस सेंटर में सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:33 PM (IST)
ओपी जिदल स्कूल में मना योग दिवस, लोगों ने किया योग
ओपी जिदल स्कूल में मना योग दिवस, लोगों ने किया योग

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : जेएसपीएल कैंपस स्थित जिदल हाउस-फिटनेस सेंटर में सोमवार को सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चे और अभिभावाक यूट्यूब और फेसबुक लाइव से कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिदल वुमेन्स क्लब की अध्यक्षा हेमा सिन्हा का एनसीसी के कैडेट्स ने गॉड ऑफ ऑनर से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही नमस्कारासन, चक्रासन, सर्वांगासन, हलासन, भुजंगासन, धनुरासन, कंधरासन, सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन किया। जेएसपीएल के योग गुरु मणिकांत झा द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, आसन, भ्रस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी, उद्गीत सहित अनेक योगों का अभ्यास करवाया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभाविकाएं और विद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डा. श्वेता मलानी ने कहा कि व्यायाम और योग में बहुत कम ही अंतर है। व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखता है तो योग मन व शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है। योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर आजीवन स्वस्थ रहा जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में 14 जून से लेकर 18 जून तक कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। जिसमें एकादश व द्वादश के लिए निबंध लेखन, अष्टम से दशम के लिए ग्रीटिग कार्ड मेकिग प्रतियोगिता एवं एलकेजी से सप्तम के योग प्रदर्शन में विद्यार्थी एवं परिवार शामिल हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वादश की हर्षिता प्रथम, खुशबू द्वितीय एवं काजल तृतीय, एकादश की विनीषा गिरि, चमन कादरी एवं मनी कुमार सिंह प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रीटिग कार्ड मेकिग प्रतियोगिता में प्रथम दशम का आयुष्मान शर्मा, द्वितीय अष्टम की अनुष्का द्विवेदी, तृतीय ऋषभ राज रहे। योग प्रदर्शन विद्यार्थी एवं परिवार प्रतियोगिता को दो श्रेणी में बांटा गया था। प्रथम श्रेणी में प्रथम अर्श राज सिंह, द्वितीय अतुल्य निलेश और तृतीय रयांश राज रहे। वहीं द्वितीय श्रेणी में प्रथम सपना, द्वितीय रीया गोयल एवं तृतीय शिवम झा रहे। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी