आज से 30 जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में चलेगा विशेष कोरोना जांच अभियान

संवाद सहयोगी रामगढ़ कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से जिले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:22 PM (IST)
आज से 30 जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में चलेगा विशेष कोरोना जांच अभियान
आज से 30 जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में चलेगा विशेष कोरोना जांच अभियान

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे लोगों का कोरोना जांच कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 21 जून से 30 जून तक विशेष कोरोना जांच अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने ऑनलाइन मीटिग की। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना जांच कराया जाए। इसीलिए जिला प्रशासन द्वारा 21 जून से 30 जून तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 21 एवं 22 जून को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मियों, 23, 24 एवं 25 जून को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों, 26 एवं 28 जून को जिले के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा 29 एवं 30 जून को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों का कोरोना जांच की जाएगी। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन करने एवं बैठक से संबंधित कार्यवाही अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी