गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री मामले में अब 11 लोगों की होगी गिरफ्तारी

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के 40 डिसमिल सीएनट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:59 PM (IST)
गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री मामले में अब 11 लोगों की होगी गिरफ्तारी
गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री मामले में अब 11 लोगों की होगी गिरफ्तारी

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के 40 डिसमिल सीएनटी की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में अब 11 आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्य आरोपितों के विरुद्ध मिले हैं। अनुसंधान अधिकारी ने साक्ष्यों से संबंधित डायरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को भेज दी है। पुलिस के दावों पर यकीन करें सुबह सभी आरोपित सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही पुलिस की जांच का दायरा भी बढ़ेगा, क्योंकि रजिस्ट्री के दौरान साक्ष्यों को भी नजरअंदाज कर दिया गया। आदिवासी खाते की 40 डिसमिल जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री की शिकायत पर एसीजेएम राजेश कुमार के न्यायालय ने 11 लोगों के खिलाफ मांडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश गत एक मार्च को दिया था। कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी कुंदन कुमार विश्वकर्मा ने सीजेएम न्यायालय में शिकायतवाद दायर किया था। मामला एसीजेएम के न्यायालय में स्थानांतरित हुआ। न्यायालय ने आवेदक की ओर दिए गए आवेदन को गंभीरता से लिया। आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस को जांच करने का आदेश न्यायालय ने दिया था। कुंदन ने पूर्व में उनके पूर्वजों को बेची गई जमीन को फिर से धोखाधड़ी कर बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने अपने आरोप में इस जमीन को सीएनटी की जमीन होने का दावा किया है।

------------------

इनके विरुद्ध दर्ज हुई है प्राथमिकी

इस मामले में सुरेश अगरिया, कोलहा अगरिया, तुलसी अगरिया, फिरंगी अगरिया, विनोद कुमार, अमितेश कुमार, सरफराज अहमद, सेराज अहमद, सपना देवी, प्रतीक कुमार व ग्यास खान को आरोपित बनाया गया है।

-----

chat bot
आपका साथी