हेंदेगीर कोलियरी को खोलने को लेकर हुई ग्राम सभा

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ) सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत बंद पडी हेंदेगीर छापर कोि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:24 PM (IST)
हेंदेगीर कोलियरी को खोलने को लेकर हुई ग्राम सभा
हेंदेगीर कोलियरी को खोलने को लेकर हुई ग्राम सभा

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ): सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत बंद पडी हेंदेगीर छापर कोलियरी को चालू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम मे शुक्रवार को छापर मे ग्राम सभा सह त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता मे सीसीएल प्रबंधन, स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि परशासन अधिकारियो सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे। ग्राम सभा मे प्रबंधन की ओर से सीआईएल की आर एंड आर नीति के तहत रैयती भूमि ,गैरमजरूआ खास भूमि के बदले रैयतो को मिलने वाले मुआवजा प्रकिया नियम आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया। प्रबंधन की ओर से भूमि के बदले नौकरी, निर्धारित मुआवजा राशि जानकारी देते हुए ग्रामीणों के प्रश्नों का समाधान किया गया। मौके पर विधायक समरीलाल, महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सुमन पाहन, परियोजना पदाधिकारी वी सी राय, बुढमू सीओ संजय कुमार विद्यार्थी, एरिया सर्वे अधिकारी रामाशीष कुमार, सहायक प्रबंधक प्रिस कुमार, रिषभ सिंह, डीके सिन्हा, राजीव कुमार, अजय मेहता,मिथिलेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

--

दो दशक बाद लौटेगी हेंदेगीर की रौनक: विधायक

ग्राम सभा मे विधायक समरीलाल ने कहा कि दो दशक से अधिक समय बाद हेंदेगीर छापर की रौनक लौटने वाली है। कहा कि बंद पड़ी कोलियरी को चालू करने के लिए जो भी सहयोग होगा करेंगे।

--

सहयोग मिलता रहा तो जल्द खुलेगी कोयला खदान: महाप्रबंधक

महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि इसी तरह से आप सभी का सहयोग मिला तो बहुत जल्द ही यह कोलियरी खुलेगा। कहा कि प्रबंधन स्तर पर यहां ओसीपी कोयला खदान खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी