आजसू छात्र संघ के कमेटी गठन को लेकर बनाई गई संयोजक मंडली

संवाद सहयोगी रामगढ़ आजसू छात्र संघ की प्रखंड कमेटी गठन को लेकर बुधवार को सरदार वल्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:18 PM (IST)
आजसू छात्र संघ के कमेटी गठन को लेकर बनाई गई संयोजक मंडली
आजसू छात्र संघ के कमेटी गठन को लेकर बनाई गई संयोजक मंडली

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आजसू छात्र संघ की प्रखंड कमेटी गठन को लेकर बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल उच्च विद्यालय कुंदरु प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि छात्र संघ के रामगढ़ प्रखंड कमेटी में योग्य, निष्ठावान कार्यकर्ता को पदभार दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि पद संगठन में वरिष्ठता के आधार पर नहीं बल्कि संगठन के प्रति जुनून और समर्पण के आधार पर दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विभावि प्रभारी सह जिला प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर जिले में आजसू छात्र संघ की जिला व प्रखंड कमेटी का विस्तार होना है। वहीं पर्यवेक्षक प्रदेश सचिव अरविद महतो ने कहा कि संगठन में ऊर्जावान और समर्पित लोगों को जगह दी जाएगी। प्रखंड कमेटी गठन से संघ व पार्टी को मजबूती मिलेगी। बैठक में प्रखंड कमेटी गठन को लेकर संयोजक मंडली गठित की गई। कहा गया कि संयोजक मंडली में शामिल सदस्यों में से बेहतर करने वाले को प्रखंड कमेटी में पदभार दिया जाएगा। बैठक के बाद बड़ी संख्या में युवाओं ने संघ की सदस्यता ली। सभी को फूला माला पहनाकर स्वागत किया गया।

-------

बैठक में ये हुए शामिल

विशिष्ट अतिथि रामगढ़ प्रखंड सचिव संतोष महतो, उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार, नीतिश निराला मौजूद थे। वहीं शामिल होने वालों में महेश कुमार महतो, संजय सिघानिया, कैलाश महतो, राजकुमार बेदिया, छोटेलाल बेदिया, सुनील बेदिया, कुशल कुमार महतो, रितेश कुमार महतो, विकास कुमार महतो ,सुधीर कुमार महतो, बिनोद कुमार महतो, बबलू प्रसाद, अरविद कुमार, छोटी मुंडा, राजकुमार मुंडा, देवनाथ मुंडा ने संघ की सदस्यता लिया।

chat bot
आपका साथी