रक्तदान शिविर मे जवानों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग

जागरण संवाददाता रामगढ़ स्थानीय आर्मी अस्पताल में मंगलवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:44 PM (IST)
रक्तदान शिविर मे जवानों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग
रक्तदान शिविर मे जवानों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : स्थानीय आर्मी अस्पताल में मंगलवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिख रेजिमेंटल सेंटर व पंजाब रेजिमेंट सेंटर के सैन्य जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 92 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन रामगढ़ जिले की अग्रणी संस्था लघु उद्योग़ भारती की ओर से किया गया। इसमें सहयोगी भूमिका में जिले की रेड क्रॉस सोसाइटी शामिल हुए। शिविर में मुख्य रूप से सेना की मध्य भारत प्रक्षेत्र के जनरल ऑफ़सिर कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल एस. मोहन (सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) व सिख रेजिमेंट सेंटर के कमांडेट ब्रिगेडियर एमश्री कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। मौक़े पर लेफ्टिनेंट जनरल एस. मोहन ने रक्त दान करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया। मौक़े पर ब्रिगेडियर एमश्री कुमार ने लघु उद्योग़ भारती के सदस्यों का परिचय लेफ्टिनेंट जनरल एस. मोहन से कराते हुए रक्त दान शिविर के आयोजन में महती भूमिका की सराहना की। रिम्स रांची के ब्लड बैंक के मुख्य प्रभारी डा क़े क़े सिंह के नेतृत्व में डा अश्विनी वर्मा, डा निरुपमा भगत, डा कविता देवघरिया सहित सात अन्य सहकर्मियों की देखरेख में रक्तदान शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चला। रक्त दान के पश्चात हर रक्तदाता जवान को जूस और बिस्किट दिया गया। रक्त दान शिविर से मिले रक्त को रामगढ़ व रिम्स के ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित रखा गया है। मौके पर लघु उद्योग़ भारती के अध्यक्ष विजय मेवाड़ व सचिव प्रवीण झा ने कहा हमारी कोशिश है क्षेत्र के लोगों को खून की कमी न हो। इस संकल्प को आगे भी हम दोहराते रहेंगे। उन्होंने बताया इस शिविर को संयोजित करने में ब्रिगेडियर एम श्री कुमार की सराहनीय भूमिका रही है। शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय मेवाड़, सचिव प्रवीण, सह सचिव अनिल गोयल व सचिन अग्रवाल के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, सचिव मुकेश अग्रवाल व इन्दरपाल सिंह सैनी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी