सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धर्म गुरुओं ने दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी रामगढ़ दिन के ग्यारह बजते ही विभिन्न समाज के धर्म गुरुओं की आवाजें कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:38 PM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धर्म गुरुओं ने दी श्रद्धांजलि
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धर्म गुरुओं ने दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : दिन के ग्यारह बजते ही विभिन्न समाज के धर्म गुरुओं की आवाजें कोरोना से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गूंजने लगी। दैनिक जागरण की ओर से शहर के बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी, विभिन्न समाज के धर्म गुरु, राजनीतिक, सामाजिक संगठन के लोग, व्यवसायी आदि शामिल हुए। सबसे पहले कोरोना से मरने वाले लोगों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पंडित दिनेश पाठक ने शांति पाठ किया। वहीं मुस्लिम समाज के मो. मुजीब आलम मिस्बाही ने दुआ किया। जबकि सिख समाज के मुख्य ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने अरदास कर मृतकों की शांति व कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों को स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पूर्व सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के लिए प्रार्थना की। पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने दैनिक जागरण की सराहना करते हुए कहा कि यह हमेशा ही समाजहित को लेकर चलने की सोच रखता है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष विमल बुधिया, मनुवा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा, जिला बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डा. सुनील कश्यप, छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी संतन, झारखंड आंदोलन कारी मोर्चा के जिला संयोजक महेंद्र मुंडा, व्यवसायी विजय मेवाड़, बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुवंश पाठक, निवर्तमान वार्ड पार्षद राजेंद्र नायक, मोहन पांडेय, आदिवासी छात्र संघ जिलाध्यक्ष सुनील मुंडा, रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अंजुमन सेक्रेट्री सौदागर मोहल्ला के मुमताज मंसूरी, मो. साजिद, अशोक साहु, सुमन कुमार, राघेश्याम यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी