लॉकडाउन में सब कुछ रहा बंद, सब्जी बाजार में भी सन्नाटा

संवाद सहयोगी रामगढ़ 38 घंटे के लॉक डाउन का असर रामगढ़ जिले में रविवार को देखने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:09 PM (IST)
लॉकडाउन में सब कुछ रहा बंद, सब्जी बाजार में भी सन्नाटा
लॉकडाउन में सब कुछ रहा बंद, सब्जी बाजार में भी सन्नाटा

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : 38 घंटे के लॉक डाउन का असर रामगढ़ जिले में रविवार को देखने को मिला। इक्का-दुक्का वाहनों की आवाज को छोड़ दें तो सड़क पर भी पिन ड्राप साइलेंट वाली स्थिति दिखी। इस दौरान जिले में सब कुछ बंद रहा। पिछले लॉक डाउन में सब्जी दुकान, राशन की दुकानें व दूध की दुकानें खुली रहती थीं। लेकिन आज सब कुछ बंद रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को आज पैकेट दूध व ब्रेड को लेकर हुआ। लॉक डाउन के कारण दुकानों में आज ब्रेड पर दूध की आपूर्ति नहीं हो पाई। इसका शहर में खूब देखने को मिला। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी स्थिति नहीं रही। राशन, सब्जी आदि की दुकानें खुलीं रहीं, लोगों को सामान्य जरूरत की चीजें लेने में किसी तरह की परेशानी नही हुई। सुबह में कुछ प्रतिदिन सब्जियां बेचने वाले छावनी फुटबाल के समीप सब्जी बेचने के लिए पहुंचे, हालांकि उन्हें भी जवानों ने हटवा दिया। पिछले वर्ष लाक डाउन की चर्चा करें तो उस दौरान भी सब्जी आदि की दुकानें लगी रहती थीं लेकिन आज सब्जी बाजार सहित अन्य दुकानें भी पूरी तरह से बंद दिखीं। चट्टी बाजार में भी खुली कुछ दुकानों को पुलिस ने बंद करवाया। हालांकि मानसून के आगाज के साथ ही सुबह से ही हो रही बारिश ने काफी हद तक पुलिस का काम हल्का कर दिया। एक तो अन्य दिनों की अपेक्षा भी लोग सड़क पर कम दिखे। कुछ दुकानें खोलने की कोशिश जरूर हुई लेकिन उन्हें भी पुलिस के जवानों पर अधिकारियों ने बंद करने का निर्देश दिया। शहर में आने-जाने वालों से पुलिस पूछताछ करती दिखी। वाहन नहीं चलने के कारण कई लोग पैदल ही चलते दिखे। पूरे जिले में लॉकडाउन को लेकर पुलिस के जवान गश्त लगाते दिखे। शहर में एसडीपीओ के के रजक की अगुवाई में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह ने जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। कुछ यही स्थिति जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र, चितरपुर गोला, मांडू, कुजू, वेस्ट बोकारो, पतरातू, भुरकुंडा, बरकाकाना, गिद्दी आदि क्षेत्रों में भी देखने को को मिली।

chat bot
आपका साथी