आइये, आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) कोरोना महामारी से असमय हुए लोगों की मौत व वर्तमान में बीमा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:59 PM (IST)
आइये, आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना
आइये, आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : कोरोना महामारी से असमय हुए लोगों की मौत व वर्तमान में बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए दैनिक जागरण परिवार 14 जून को सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा करेगी। इसमें मृतक की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख पूरे राज्य में श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। साथ ही मृतकों की याद में मिशन ऑक्सीजन के तहत पौधारोपण भी होगा। साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प लिया जायेगा। पतरातू प्रखंड के दोतल्ला पंचायत में भी सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। सोमवार को 11 बजे पंचायत सचिवालय में सैंकड़ों लोग दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान सैंकड़ों पौधे भी लगाए जायेंगे। जागरण के इस अभियान से जुड़ पंचायत के प्रधान लव कुमार महतो रविवार को सहिया दीदीयों के साथ दुन्दुवा आजाद नगर, शिवनगर, बीटीटीआई मुहल्ला, चालीस नम्बर टोला, सरना टोला, मांझी टोला, जुबिली मुहल्ला, भुईया टोला, अम्बेडकर मुहल्ला, अब्दुल कलाम मुहल्ला, नायक टोला, रोल टोला, पुराना थाना मुहल्ला, बड़गाछ मुहल्ला एवं बिरसा नगर आदि जगहों पर प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोमवार को ही पंचायत भवन में लगने वाले टीकाकरण के लिए अपील की। अभियान में सेविका किरण सिंह, प्रेमी सलोमी तिर्की, सोफिया कुजूर, एलिजाबेथ डोडराय, जल सहिया छुवि देवी, एमबी के आतोषि मुखर्जी, बैंक शखी स्मृता देवी, प्रधानाध्यापक रवीश कुमार, शिक्षिका अनिता तिवारी, सईदा खातून, रेखा देवी, सीमा देवी, डीलर प्रदीप मेहता, दयामुनि मुर्मू, सहायिका शकुंतला देवी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, सहिया रंजू सिंह, मंजू देवी, तिलोत्तमा तिवारी, सुशीला देवी, अम्बिका कुमारी, साहिल करमाली आदि का विशेष योगदान रहा।

--

धर्मगुरु भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए करेंगे प्रार्थना

दोतल्ला पंचायत भवन में जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, आमजन सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू भी शामिल होंगे। इसमें पंडित, मौलवी, फादर व गुरूद्वारा के बाबा भी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। साथ ही कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।

chat bot
आपका साथी