जो साथ छोड़ गए, उनकी याद में रखेंगे मौन

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) कोरोना में बिछड़़े लोगों की याद में उनकी आत्मा की शा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:01 PM (IST)
जो साथ छोड़ गए, उनकी याद में रखेंगे मौन
जो साथ छोड़ गए, उनकी याद में रखेंगे मौन

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): कोरोना में बिछड़़े लोगों की याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए 14 जून को सर्वधर्म प्रार्थना सभा व दो मिनट के मौन कार्यक्रम में बेस्ट बोकारो क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। वेस्ट बोकारो के लोगों ने अपने बहुमूल्य राय देते हुए इस आयोजन में भागीदारी की अपील भी की है।

---

फोटो 08

यह अभियान हर हाल में रंग लाएगा, क्योंकि अच्छी होती वहीं अच्छाई छिपी होती है। कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है कि दिवगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया जाए।

-रणधीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह मुखिया

--------------------------

फोटो 10

दूसरी लहर इतनी भयावह थी कि सोच कर भी डर लगता है। जाने कितने परिवार एक-दूसरे से जुदा हो गए। परिजन अपनों का अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए। उनकी याद में मौन रखेंगे। 14 जून को निर्धारित समय पर प्रार्थना सभा में लोग शामिल हो।

-टिकू वर्णवाल, राष्ट्रवादी नेता सह संघ प्रचारक

---------------------------------

फोटो 09 जागरण की इस मानवीय सोच नि:संदेह प्रशंसनीय है। इस महामारी में जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ऐसे में उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि तो दे ही सकते हैं। हमें उनकी याद में पौधा भी रोपना चाहिए।

-महेश प्रसाद, राकोमसंघ अध्यक्ष वेस्ट बोकारो

-----------------------------------

फोटो 11

दैनिक जागरण के इस अभियान को हृदय से अभिनन्दन। कोरोना काल में जिन लोगों को मौत

ने आगोश में ले लिया उनकी आत्मा की शांति के लिए 14 जून को दिन 11 बजे में

दो मिनट का मौन रखने की अपील करता हूं।

- डा एमके सिंह, होमियोपैथिक चिकित्सक।

-----------

फोटो 12

सोमवार को 11 बजे मृत आत्मा की शांति व सद्गति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना किया जाना है। इसके लिए लोकप्रिय जागरण का आभार। इस आपदा ने जो दर्द पूरे देशवासियों को दिया है। खासकर उन परिवारों को जो इस आपदा में किसी अपने की जान गवाई है, यह एक मरहम का काम करेगा।

- विनोद बिहारी महतो, भाजपा आरा मंडल अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी