बिरसा हरित ग्राम योजना ने बदल दी गुलाबी की जिदगी

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ बिरसा हरित ग्राम योजना ने जिले के दोहाकातु पंचायत अंतर्गत गंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:32 PM (IST)
बिरसा हरित ग्राम योजना ने बदल दी गुलाबी की जिदगी
बिरसा हरित ग्राम योजना ने बदल दी गुलाबी की जिदगी

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : बिरसा हरित ग्राम योजना ने जिले के दोहाकातु पंचायत अंतर्गत गंड़के गांव की गुलाबी देवी व दोहाकातु गांव के गुलशन बेदिया की जिदगी ही बदल दी। वे विभिन्न फसलों सहित स्ट्राबेरी की खेती कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति सु²ढ़ करने में काफी सहायक सिद्ध हुईं। सूबे की सरकार द्वारा पिछले वर्ष लाई गई इस योजना से अपने जीवन में आमूल परिवर्तन करने वाले किसानों की फेहरिस्त काफी लंबी हैं। गुलशन के एक एकड़ बंजर भूमि पर पिछले 20 वर्षाें से कोई फसल नहीं हुई थी। इस योजना ने पूरे बंजर भूमि पर हरियाली ला दी। योजना के तहत लाभुक को व्यक्तिगत योजना के तहत एक एकड़ भूमि में 192 पौधे लगाने की योजना थी। इसमें आम के 112 पौधे, 80 इमारती पौधे लगाए गए। आम पौधों के बीच में अंत:फसल लगाए गए ै। इसमें आलू, टमाटन, धनियाद, गोभी व स्ट्राबेरी की खेती की गई।

इस योजना के तहत जिले में आम बागवानी योजना ली गई। इसमें जिले के करीब 656 एकड़ भूमि पर योजना ली गई। इसके अंतर्गत एक लाख 20 हजार 989 पौधे लगाए गए हैं। इनमें आम, अमरूद, इमारती पौधे मसलन सागवान, सिसम, मोहगनी आदि लगाए गए हैं। पौधों के समुचित रख रखाव के लिए समुचित दवा आदि का छिड़काव, घेराव आदि का कार्य किया गया है। इस योजना के तहत आगामी पांच वर्षाें तक इन पौधों का पर्यवेक्षण व निरीक्षण होगा। योजना के रखरखाव के लिए बागवानी मित्र भी हैं। पौधे आदि सारे संसाधन किसानों को मनरेगा से उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी योजना को और सम़ृद्ध करने पर जोर दिया गया है। ताकि सरकार की महती योजना का लाभ यहां के किसानों को मिल सके।

chat bot
आपका साथी