गिद्दी सी में मनाया गया एटक का 100वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) यूनाइटेड कोल वर्कर्स ने गिद्दी सी में एटक का 100वां स्थापना दिवस शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST)
गिद्दी सी में मनाया गया एटक का 100वां स्थापना दिवस
गिद्दी सी में मनाया गया एटक का 100वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : यूनाइटेड कोल वर्कर्स ने गिद्दी सी में एटक का 100वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत मोगल मिस्त्री ने झंडोत्तोलन कर किया। इसके पश्चात मंगरु महतो ने शोक प्रस्ताव लाया। मौके पर उन्होंने कहा कि एआईटीयूसी (एटक) का 31 अक्टूबर 1920 गठन स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के नेतृत्व में हुआ था। इसके गठन करने का उद्देश्य मजदूर वर्ग को संगठित व क्रियाशील करना, मजदूरों को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित करने और देश के अन्य मजदूरों के साथ एकजुटता स्थापित करने स्वराज के लिए चल रहे भारतीय स्वतंत्रता के संग्राम में मजदूर वर्ग की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना था। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के कारण मजदूरों के लिए कठिन समय है। ऐसे समय में एकजुट होकर मजदूरों के हक-अधिकार के लिए आंदोलन करने की जरूरत बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार ने की। मौके पर लालदेव मांझी, मनोज, सुकरा, सुरेश, विरेंद्र, संदीप, दीपक, अर्जुन, संजीत, उमेश, अजय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी