भगत सिंह की जयंती पर माले ने निकाला मार्च

संवाद सहयोगी रामगढ़ शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर सोमवार को रोजगार मांग दिवस एवं मज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
भगत सिंह की जयंती पर माले ने निकाला मार्च
भगत सिंह की जयंती पर माले ने निकाला मार्च

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर सोमवार को रोजगार मांग दिवस एवं मजदूर अधिकार बचाओ नारे के साथ भाकपा माले ने मार्च निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया। सभी कार्यकर्ता भाकपा माले कार्यालय में भगत सिंह के चित्र पर जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन भेंट किया। बाद में अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित किया। बाद में यहां से सभी कार्यकर्ता कतारबद्ध होकर मेन रोड पहुंचे। झंडा, बैनर, हस्तलिखित पोस्टर हाथों में लेकर नारा भी लगा रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों को शिक्षा से दूर करने वाली नई शिक्षा नीति वापस लो, समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को लागू करो, सरकारी नौकरी के सभी क्षेत्रों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू करों, रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा दो व बेरोजगार नौजवानों के लिए दस हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करने एवं भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी एक्ट बनाओ आदि मांगों को रखा। मौके पर देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाईक, सरयू बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, अमल कुमार, बिगेन्द्र ठाकुर, सरयू मुंडा, देवानंद गोप, जयवीर हांसदा, रामसिंह मांझी, राजू विश्वकर्मा, कांति देवी, झूमा घोषाल, लालमोहन मुंडा, मनोज मांझी, सोहन वेदिया, रामचरण मुंडा, मानकी टूडू, चंद्रिका राम ,बृजनारायण मुंडा, चेतलाल बेदिया, लाल कुमार बेदिया, रामबृक्ष बेदिया, इस्तफाक खान, फूलचंद करमाली, फूलचंद बेदिया, अनोद बेदिया, रामप्रसाद नायक, कारू भुइयां, सुरेंद्र मुंडा, चमरू बेदिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी