जेटेट पास अभ्यर्थियों की शीघ्र हो बहाली : ममता

संवाद सहयोगी रामगढ़ जेटेट-2016 प्रतियोगिता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मुख्य।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
जेटेट पास अभ्यर्थियों की शीघ्र हो बहाली : ममता
जेटेट पास अभ्यर्थियों की शीघ्र हो बहाली : ममता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जेटेट-2016 प्रतियोगिता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक ममता देवी ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि जेटेट-2016 की प्रतियोगिता परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थियों को ढाई साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है। इससे अभ्यर्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनमें काफी रोष भी है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए और यह बहाली वर्ष 2019 तक के सभी रिक्त पदों के लिए होनी चाहिए। आग्रह किया की इस नियुक्ति प्रक्रिया में जेटेट 2016 की परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि उनको टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने का जो प्रमाण पत्र मिला है वह अब मात्र ढाई साल तक ही वैध है। अगर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो इनमें से बहुत सारे अभ्यर्थियों की आयु सीमा समाप्त हो जाएगी और वह आजीवन बेरोजगार रह जाएंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पिछली सरकार द्वारा विलय के नाम पर बंद स्कूलों को पुन: खोला जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विधायक की बातों को गंभीरता से सुना एवं उनके द्वारा संज्ञान में लाए गए विषय पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी