खुले में शौच करते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) स्वच्छता अभियान को लेकर बारलोंग नाला में बुधवार को ग्रामीणों ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 AM (IST)
खुले में शौच करते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई
खुले में शौच करते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : स्वच्छता अभियान को लेकर बारलोंग नाला में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव अथवा पास पड़ोस के कोई भी बाहर खुले मैदान में शौच नही करेंगे। अगर यदि किसी भी व्यक्ति को पाया गया तो उसे पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने बताया गया कि पिछले दो वर्षों से सुकरीगडा, लारी, बारलोंग, सहित पास पड़ोस के कई गांव टोला से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में सुबह एवं शाम को शौचालय करने के लिए नाले के समीप आते हैं और गंदगी फैला कर चले जाते हैं जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने वैसे लोगों को दंडात्मक कार्रवाई भी करने की बात कही गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग सभी पंचायतों में घरों पर निजी शौचालय का निर्माण हुआ है, फिर भी यत्र तत्र शौचकर लोग गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। कई जगह पर खुले में शौच पर प्रतिबंधित का साईन बोर्ड एवं तख्ती लगाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी चितामणि प्रसाद व संचालन संतोष महतो ने किया। मौके पर तीरथनाथ महतो, केदार महतो, ज्ञानी प्रसाद महतो, अनिल महतो, तिलेश्वर महतो, टेकलाल महतो, चुरामन महतो, रोहित महतो, मुखलाल महतो, राजकुमार महतो चरका महतो, आनंद साहू, कुलदीप महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी