'जय श्री राम' के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) अयोध्या में भूमि पूजन के बाद भुरकुंडा कोयलांचल में मानो जश्न मना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 AM (IST)
'जय श्री राम' के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल
'जय श्री राम' के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़):

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद भुरकुंडा कोयलांचल में मानो जश्न सा माहौल हो गया। चहुंओर दीपावली मनाई गई। लोगों ने घरों में भी दीप जलाकर पूजा-अर्चना की। विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इधर राम भक्तों द्वारा पौने एक बजते ही मिठाइयां बांटने का भी सिलसिला जारी रहा। लोगों का कहना था कि सात दशकों का सपना अब पूरा होने चला है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरे भारत में सदैव याद रहेगी। भारतीय अटल सेना द्वारा 501 दीपक सयाल मोड़ स्थित शीतला मंदिर में जलाए गए। वहीं बिरसा चैक भुरकुंडा स्थित देवी मंडप प्रांगण में राम भक्त योगेश दांगी के नेतृत्व में सैंकड़ो दीये जलाए गए। क्षेत्र के भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल आदि क्षेत्र के मंदिरों में विभिन्न भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिरों को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा भी की गई थी। रामभक्तों ने इस पावन मौके पर अपने घरों सहित मंदिरों में दीप जलाकर दीपावली मनाई। क्षेत्र के मेन रोड भुरकुंडा स्थित संकट मोचन मंदिर, बिरसा चैक भुरकुंडा दुर्गा मंडप, सयाल मोड़ स्थित शीतला मंदिर, भदानीनगर स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर आदि मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

सौंदा डी में 1001 दीपों से लिखा 'जय श्री राम'

सौंदा डी स्थित दुर्गा मंडप को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यहां राम भक्त राकेश सिन्हा व उनके सहयोगियों द्वारा 1001 दीपों से जय श्रीराम लिखा गया। वैसे इस मंडप में लगभग 1501 दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में योगेश दांगी, राकेश सिन्हा, विजय स्टोर, अमितेश सिंह, विक्की, अचल, रोहित, उतम सिन्हा, संतोष, गोलू, कृष्णा, सुनील, गणेश, संजय आदि सक्रिय हैं।

------------------

लबगा मां पंचबहिनी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

बासल के लबगा स्थित मां पंचवाहिनी मंदिर में इस पावन मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। आचार्य शशि मिश्रा द्वारा पूरे विधि-विधान से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर परिषर में 201 दीप जलाए गए। साथ ही रामभक्तों के बीच मिठाई भी बाटी गई। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी सह आचार्य शशि मिश्रा, विकास पाठक, गोपाल पाठक व अमरेंद्र पाठक आदि शामिल थे। ---------------

खोपड़िया बाबा आश्रम में हनुमान चालीसा का पाठ

भुरकुंडा बाजार स्थित खोपड़िया बाबा मंदिर सह आश्रम में बुधवार को कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम रामभक्तों द्वारा मंदिर परिसर में सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद भव्य आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान जय श्री राम के उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान होता रहा। पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच राम महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर अविनेश कुमार, राजीव रंजन तिवारी, परमजीत सिंह धामी, सुरेश उपाध्याय, उत्तम सिन्हा, जीवन गुप्ता, अरुण कुमार राय, उज्ज्वल उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, सजीव रवानी, सूरज गुप्ता, सुखदेव रवानी, सुदर्शन प्रसाद, आशीष कुमार सहित दर्जनों रामभक्त मौजूद थे।

----------------------

पटेलनगर बैंक मोड़ पर राम आरती का आयोजन

दीपों से सजा भारत का मानचित्र पटेलनगर भुरकुंडा स्थित बैंक मोड़ के समीप राम आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत के मानचित्र को दीपों से सजाया गया। कार्यक्रम में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। राम आरती में भारी संख्या में भक्त भी शामिल हुए। राम आरती के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर कार सेवक उत्तम कुमार सिन्हा, राजन सिंह, दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, राजेश मंडल, विककी सिंह, विशाल यादव, मनदीप सिन्हा, अजय दुबे, सत्यजीत बनर्जी, कुंदन मेहता, बजरंगी कुमार, बबलू भदानी, संतोष मिश्रा, मनीष वर्मा, सुनील केसरी, श्रीओम सिंह, सोनू, अभिषेक, मन्नू सिंह, सुभाष यादव, अजित राणा, आयुष सिंह, राजकुमार यादव, सरवन कुमार, मिटू कुमार, रवि ठाकुर, मंजय दुबे, गुड्डु, मिथलेश राय, धर्मवीर कुमार सहित दर्जनों राम भक्त मौजूद थे।

--------------

उरीमारी में बंटी मिठाई

उरीमारी स्थित गौरी शंकर मंदिर में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर 108 दीप प्रज्जवलित किए गए। इस मौके पर भक्तों को बिच प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में दिनेश करमाली, तुलसी करमाली, महावीर साव, राजपति कुमार, डा. विजय साव, कैलाश प्रसाद, संजय प्रसाद, अनील साव , मंगल प्रजापति, रामकुमार, कमल साव, आशोक साव, अनील पांडेय, मुकेश साव, सोनू मालाकार, मनोज रजक, गंगाधर मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी