रक्षाबंधन पर बहनों को पौधा देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील

संवाद सहयोगी रामगढ़ भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के त्योहार पर हर भाई अपनी शक्ति अनुसार की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
रक्षाबंधन पर बहनों को पौधा देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील
रक्षाबंधन पर बहनों को पौधा देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के त्योहार पर हर भाई अपनी शक्ति अनुसार बहनों को उपहार देकर प्रसन्न करने का प्रयास करते है। ऐसे में पर्यावरण को लेकर चितित रहने वाले अपनी बहनों को इस रक्षाबंधन के त्योहार में उपहार के बदले पौधा देकर पर्यावरण बचाने की अपील कर रहे है। ऐसे ही दुलमी प्रखंड के समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने भी किया। वह रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को फलदार पौधा देकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि पर्यावरण को लेकर हर देश चितित हैं इसलिए खासकर नई पीढ़ी को शुरू से ही इसके महत्व से रूबरू कराते हुए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर रक्षाबंधन के अवसर पर आम जागरूकता के विस्तार के लिए पेड़ों को राखी बांधकर उसे बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। भाई द्वारा दिए गए इस अनुपम उपहार को पाकर बहनों ने भी खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि भाई की तरह ही इस पौधे को भी सींच कर बड़ा करते हुए इसकी रक्षा करेंगे।

chat bot
आपका साथी