रुक-रुक कर हुई बारिश से भैरवी फिर उफनाई

संवादसूत्र चितरपुर(रामगढ़) सोमवार को सुबह से हीं रुक-रुक कर करीब चार घंटे तेज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
रुक-रुक कर हुई बारिश से भैरवी फिर उफनाई
रुक-रुक कर हुई बारिश से भैरवी फिर उफनाई

संवादसूत्र, चितरपुर(रामगढ़) : सोमवार को सुबह से हीं रुक-रुक कर करीब चार घंटे तेज बारिश के बाद सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी उफना गई। इससे छिलका पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया। सावन के अंतिम सोमवारी व रक्षाबंधन के दिन हुई ते•ा बारिश के कारण पुल जलमग्न हो जाने से नदी के उस छोर पर स्थित रजरप्पा ओपी के जवानों को मंदिर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जबकि, इधर दामोदर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। भैरवी के उफनाने से नदी के किनारे की कई दुकानें जलमग्न हो गई है। साथ ही जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं आई है। भैरवी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां बने छिलका पुल से कई फीट ऊपर पानी बह रहा है।

chat bot
आपका साथी