रेलवे की जमीन को खाली कराने आए लोगों को ग्रामीणों ने रोका

संवाद सूत्र बरकाकाना (रामगढ़) पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अंतर्गत पड़ने वाले बरकाकान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST)
रेलवे की जमीन को खाली कराने आए लोगों को ग्रामीणों ने रोका
रेलवे की जमीन को खाली कराने आए लोगों को ग्रामीणों ने रोका

संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़): पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अंतर्गत पड़ने वाले बरकाकाना के वरीय अनुभाग अभियंता के कर्मी व आरपीएफ के जवान द्वारा शनिवार को बरकाकाना क्षेत्र में रेलवे द्वारा दो बार नोटिस देने के बाद शनिवार को दोबारा ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से मकान व दुकान बनाकर वर्षों से रह रहे लोगों को बरकाकाना के अनुभाग अभियंता के कर्मियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चार नवंबर गेट तक मकान व दुकानों को खाली का निर्देश दिया। इसी बीच बरकाकाना सीआईसी बस्ती समीप जैसे ही वरीय अनुभाग अभियंता के कर्मी व आरपीएफ जवान द्वारा ध्वनि यंत्र से सूचना दे रहे थे, कि इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने उनको रोक दिया। कहा कि बेवजह हम लोगों को परेशान ना करें यह हमारी जमीन है। हमारी जमीन से आप खाली कराने बार-बार क्यों आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर रेलवे का जमीन है तो जमीन का कागजात दिखाइए तो हम लोगों ने एक माह के अंदर घर व दुकान खाली कर दे देंगे। इसके बाद रेलकर्मी और आरपीएफ के जवानों व ग्रामीण महिलाओं के जोरदार बहश हुई। इसके बाद ग्रामीणों के विरोध के बाद वरीय अनुभाग अभियंता के लोग पुन: वापस अपने विभाग चले गए।

chat bot
आपका साथी