गिद्दी सी खदान में काम के दौरान चक्कर आने से गिरा सीसीएलकर्मी, घायल

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी सी परियोजना के चालू खदान में ब्लास्टिग को ले 565 नंबर शावेल म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:36 PM (IST)
गिद्दी सी खदान में काम के दौरान चक्कर आने से गिरा सीसीएलकर्मी, घायल
गिद्दी सी खदान में काम के दौरान चक्कर आने से गिरा सीसीएलकर्मी, घायल

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी सी परियोजना के चालू खदान में ब्लास्टिग को ले 565 नंबर शावेल मशीन के स्वीच शिफ्टिग कार्य के दौरान खड़े सीसीएलकर्मी नदंकिशोर गंझू चक्कर आने से करीब छह फीट नीचे गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना बुधवार की दोपहर सवा तीन बजे की है। घायल सीसीएलकर्मी को गिद्दी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सीसीएल केंद्रीय नईसराय अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सीसीएलकर्मी के घायल होने की सूचना पाकर पीओ कृष्ण मुरारी, मैनेजर पीएसके सिन्हा, पीई एक्सवेशन रमेश कुमार, अंजनी कुमार, अनिल कुमार, एसजी आलम तथा ट्रेड यूनियन नेता अरुण कुमार सिंह, गौत्तम बनर्जी, कन्हैया सिंह, मंगरू महतो अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। अस्पताल पहुंचे कर्मियों ने बताया कि खदान में ब्लास्टिग को लेकर शिफ्टिग का कार्य चल रहा था। जहां फोरमैन जाकिर हुसैन, जोगेंद्र पासवान ने कर्मी ऐतवा उरांव, व्यास कुमार, बालेश्वर बेदिया, मुकेश, बाला, ढेना से शावेल मशीन के स्वीच के केबल शिफ्िटग का कार्य करवा रहे थे। जबकि नंदकिशोर गंझू खड़ा था। इसी बीच देखा गया कि नंदकिशोर गंझू को चक्कर आया और वह खदान से करीब 5-6 फीट नीचे गिर गया। इससे सर में चोट आई है और काफी खून गिरने लगा। बाद में एनसीओइए सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य व ट्रेड यूनियन नेता गिद्दी सी प्रबंधन के साथ खदान जाकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य ने कहा सीसीएलकर्मी से हाईवाल पर केबल खिचवाने का कार्य लिया जा रहा था। इसी दौरानसीसीएल कर्मी करीब सात फीट ऊंचे हाईवाल से नीचे गिर गया। कर्मी के चक्कर आकर गिरने की बात गलत है। दुर्घटना प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के प्रति बरती गई लापरवाही के कारण घटी है।

chat bot
आपका साथी