जीएम से मिला विस्थापित समिति का प्रतिनिधिमंडल, विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा

विस्थापित समिति उरीमारी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बरका-सयाल जीएम।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:18 PM (IST)
जीएम से मिला विस्थापित समिति का प्रतिनिधिमंडल, विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा
जीएम से मिला विस्थापित समिति का प्रतिनिधिमंडल, विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : विस्थापित समिति उरीमारी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बरका-सयाल जीएम प्रशांत वाजपेयी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इसमें विस्थापितों व प्रभावितों के समस्याओं को रखते हुए समिति के दसई मांझी ने जीएम से इस दिशा में साकारात्मक पहल करने की मांग की। दसई मांझी ने कहा कि विस्थापितों के सहयोग से उरीमारी परियोजना ही नहीं बरका-सयाल प्रक्षेत्र में बेहतर उत्पादन हो जिससे प्रक्षेत्र का नाम पूरे सीसीएल में हो। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान प्रबंधन अविलम्ब करे। इसमें हम सभी हर कदम पर सहयोग करेंगे। इससे पूर्व नए जीएम को विस्थापित नेता दसई मांझी ने बुके देकर स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में दिनेश करमानी, कार्तिक मांझी, जयनारायण बेदिया, जितेंद्र यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी