वार्ता के बाद समिति ने किया आंदोलन स्थगित

अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार की देर शाम को क्षेत्रीय ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:44 PM (IST)
वार्ता के बाद समिति ने किया आंदोलन स्थगित
वार्ता के बाद समिति ने किया आंदोलन स्थगित

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार की देर शाम को क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति की वार्ता हुई। इसमें समिति के लोगों ने रेलीगढ़ा रोड सेल में भ्रष्टाचार को खत्म करना, मजदूरों को उनका सही हक दिलाना, दंगल की सही जाँच कराना, दंगल के नाम पर मजदूरों से ठगी बंद करना, स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को रोड सेल में 100 दंगल की हिस्सेदारी तय करने, मजदूरों के नाम पर अवैध वसुली बंद करने की बात रही। इस पर प्रभारी जीएम अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रक्षेत्र के लिए नया होने के कारण बहुत सारी जानकारी नहीं है। उन्होंने उनकी मांगों पर जानकारी लेकर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया और समिति द्वारा सोमवार से रोड सेल कांटा के समीप होने वाले आंदोलन को फिलहाल नहीं करने की आग्रह किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि जीएम के आग्रह पर रेलीगढ़ा सेल में होने वाले आंदोलन का स्थगित कर लिया गया है। अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर प्रबंधन द्वारा साकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो समिति आंदोलन पर जाएगी। इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों से मिलकर आंदोलन में शामिल होने की अपील करेंगे। वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रभारी जीएम अमरेश कुमार सिंह, अधिकारी यूसी गुप्ता, निशांत कुमार, कैलाथ कुमार, शैलेंद्र तिवारी, समिति से पुरूषोत्तम पांडेय, सुरेश बेदिया, काजिम अंसारी, महाबीर बेदिया, कारीनाथ बेदिया, शमीम अंसारी, विक्की रैन, लाल मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी