स्वेच्छा से बंद रहीं वेस्ट बोकारो की दुकानें

़फोटो- 27 कैंडल मार्च और पुतला दहन करते लोग ़फोटो- 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:18 PM (IST)
स्वेच्छा से बंद रहीं वेस्ट बोकारो की दुकानें
स्वेच्छा से बंद रहीं वेस्ट बोकारो की दुकानें

वेस्ट बोकारो (रामगढ़) :  देश के साथ साथ वेस्ट बोकारो कोयलांचल में भी सीआरपीएफ सैनिकों के शहादत पर जनाक्रोश चरम पर है। शनिवार को पूरे नगर में विभिन्न संगठनों और क्लबों द्वारा कैंडल मार्च और आतंकियों के पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

वीर बजरंगदल व श्री सिद्धि विनायक मंदिर के पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को देर शाम व रविवार को अन्य संगठनों द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला व वेस्ट बोकारो के मुख्य बा•ार 12 नंबर चौक पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान व मसूद अ•ाहर का पुतला दहन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, 40 के बदले 400, भारत माता की जय आदि के गगनभेदी नारे लगाए।रविवार को वेस्ट बोकारो के हर समुदाय ने अपनी अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद कर हाथों राष्ट्रीय ध्वज लिये बाइक रैली निकाली पाकिस्तान और आतंकियों के खिला़फ जमकर नारेबा•ाी की। 

इस अवसर पर वीर बजरंगदल के अध्य़क्ष अरुण दूबे, संरक्षक अनिल कुमार ¨सह, संरक्षक राजा वर्मा, महामंत्री जसवीर ¨सह उ़र्फ ¨मटू, सचिव दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार ¨सह, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, प्रमोद किस्कू व विक्की ¨सह, सहसचिव सूरजदेव महतो, संगठन मंत्री विनय चौधरी, सहकोषाध्यक्ष शानू कुमार, बंटी कुमार, विनय साव, ¨टकू कुमार, वीरेंद्र कुमार, राधे कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार, कुंदन कुमार, सुब्बी पासवान, सन्नी कुमार, अनिल यादव, अजय यादव, अमित कुमार ¨सह, रामदयाल यादव, तरुण पासवान, अयोध्या महतो, अशोक केसरी, बल¨वदर महतो, विक्रम ¨सह उ़र्फ बाटली, रोहित ¨सह, लवकिशोर व अभिषेक महतो एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर के उमा केशरी, पंकज, मुकेश ¨सह, बीरज प्रसाद, राजू ¨सह व विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी