हड़ताल का असर, बिजली-पानी भी बाधित
हड़ताल का असर, बिजली-पानी भी बाधित
हड़ताल के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न यूनियन के सदस्य सिरक ।
Publish Date:Thu, 02 Jul 2020 08:46 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सूत्र, अरगड़ा (रामगढ़) : हड़ताल के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न यूनियन के सदस्य सिरका परियोजना कार्यालय, क्षेत्रीय वित्त कार्यालय और अरगड्डा महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट के बाहर जमे रहे। सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कर्मियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया। हड़ताल में बिजली और पानी सप्लाई भी पूरी तरह बाधित रहा। बंद कराने वालों में सुशिल सिन्हा, सुधीर मिश्रा, नागेश्वर महतो, शमसुद खान, रामजी सिंह, देवकुमार बेदिया, कमरुद्दीन खान, मुस्तफा खान, कालीचरण महतो, संतोष सिंह, अमरलाल महतो, कुंवर महतो, जगनारायण बेदिया सहित कई शामिल थे।