माता दुर्गा ने कोरोना वायरस का किया वध

संवाद सूत्र भुरकुंडा(रामगढ़) श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को नवरात्र के अवसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST)
माता दुर्गा ने कोरोना वायरस का किया वध
माता दुर्गा ने कोरोना वायरस का किया वध

संवाद सूत्र, भुरकुंडा(रामगढ़): श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को नवरात्र के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े। इस अवसर पर बच्चों ने माता दुर्गा, राम-लक्ष्मण, रावण, महिषासुर, कुंभकर्ण आदि की वेशभूषा के अलावा पेंटिग बनाकर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान कई अभिभावकों ने आनलाइन भजन की प्रस्तुति कर माहौल को और भक्तिमय बना दिया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूल की शिक्षिकाओं ने माता दुर्गा के नौ रूपों की महिमा की जीवंत प्रस्तुति की। कोरोना वायरस से विश्व की सुरक्षा को दर्शाते हुए माता दुर्गा के हाथों कोरोना वायरस के वध का मंचन किया। इस दौरान आचार्य लिलेश्वर पांडेय द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। इससे पूर्व माता दुर्गा की आराधना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय सचिव प्रवीण राजगढि़या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पर्व-त्योहार समाज को मजबूत बनाने एवं एकसूत्र में पिरोने का काम करते हैं। प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। हम सभी को अपने जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भक्ति गीतों पर आकर्षक डिजिटल डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई। आयोजन को सफल बनाने में अंकिता सिंह, रितु शरण, शालू कुमारी, सोनम हुसैन, नाजमीन तबस्सुम, कुसुम कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी, रागिनी राजपूत आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी