चोरधरा दामोदर तट से खाली हाथ लौटी पुलिस

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चोरधरा कॉलोनी स्थित दामोदर नदी तट।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:17 AM (IST)
चोरधरा दामोदर तट से खाली हाथ लौटी पुलिस
चोरधरा दामोदर तट से खाली हाथ लौटी पुलिस

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चोरधरा कॉलोनी स्थित दामोदर नदी तट पर अवैध बालू की तस्करी की शिकायत पर शुक्रवार को भदानीनगर पुलिस व पतरातू प्रखंड-अंचल राजस्व की टीम ने दामोदर नदी बालू घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पुलिस-प्रशासन ने बताया कि मौके पर बालू घाट पर कोई ट्रैक्टर नहीं मिला। बरसात के कारण अभी नदी में पानी भी भरा हुआ है। किसी भी हाल में अवैध बालू तस्करी कारोबार को नहीं होने दिया जाएगा। निरीक्षण में राजस्व उपनिरीक्षक मंजू रविदास, ओपी प्रभारी बीएन ओझा, प्रशिक्षु एसआई सिद्धांत कुमार व विक्रमशील आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी