जिला मैदान में सुबह 9.05 पर उपायुक्त करेंगे झंडारोहण

जागरण संवाददाता रामगढ़ स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी करी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:17 AM (IST)
जिला मैदान में सुबह 9.05 पर उपायुक्त करेंगे झंडारोहण
जिला मैदान में सुबह 9.05 पर उपायुक्त करेंगे झंडारोहण

जागरण संवाददाता, रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। उपायुक्त संदीप सिंह शनिवार को सुबह 9.05 बजे सिद्दो-कान्हो जिला मैदान में झंडारोहण करेंगे। पूरे समारोह में जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार जिला प्रशासन कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यालयों में प्रभात फेरी नहीं की जाएगी। किसी भी छात्र-छात्राओं को को भी विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन शारीरिक दूरी पालन करते हुए विद्यालय में ध्वाजारोहण करेंगे। लोग घर बैठे ही स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की गई है। पीआरडी रामगढ़ के फेसबुक अकाउंट या यू-ट्यूब में भी जिले के लोग सीधा प्रसारण देख सकते है। जिला मैदान में ध्वाजारोहण के अलावा उपायुक्त के गोपनीय शाखा में सुबह 8.15 बजे, उपायुक्त कार्यालय में 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुबह 10.05 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10.10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.55 बजे एवं पुलिस लाइन में प्रात: 11.10 बजे झंडारोहण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी