खेलों में भी कॅरियर की असीम संभावनाएं

दामोदर वैली :: कम साधनों के साथ भी हो सकता है उत्कृष्ट कार्य : हेमंत श्री अग्रसेन स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन, छात्र हेमंत को किया गया सम्मानित फोटो 29 हेमंत को सम्मानित करते श्री अग्रसेन स्कूल के शिक्षक संवाद सूत्र, भुरकुंडा : प्रदूषित हवा को साफ करने संबंधित प्रोजेक्ट बनाने वाले सौंदा डी हाई स्कूल के छात्र हेमंत कुमार पासवान को सोमवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा की ओर से सम्मानित किया गया। हेमंत के इस प्रोजेक्ट का चयन इंसपायर आवर्ड के तहत भारत की ओर से हुआ है। अगले वर्ष हेमंत अपने प्रोजेक्ट को जापान में प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर हेमंत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि सही मार्गदर्शन मिले, तो न्यूनतम संसाधनों के साथ भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:05 PM (IST)
खेलों में भी कॅरियर की असीम संभावनाएं
खेलों में भी कॅरियर की असीम संभावनाएं

भुरकुंडा : सेंट्रल सौंदा मैदान में चल रहे फ्रेंडशिप कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुलेट 11 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे साई¨डग टिपला की टीम मात्र 101 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह बुलेट एलेवनट सेंट्रल सौंदा की टीम ने रेलवे साई¨डग टिपला को 39 रनों से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। बेहतर खेल के लिए आशीफ को मैन ऑफ द मैच व मैक्सवेल को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। मुख्य अतिथि निशि पांडेय ने टुर्नामेंट के विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य अतिथि निशि पांडेय ने कहा कि खेलों में भी कॅरियर की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग होता है इसमें हार.जीत कोई मायने नहीं रखती। मौके पर निशि पांडेय ने एक लाइव स्को¨रग ऐप की भी लां¨चग की। बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से आसपास क्षेत्रों में होने वाले टूर्नामेंट की स्को¨रग लाइव देखी जा सकती है। मौके पर सुशांति तिवारी, अमित बक्शी, पुश्पेन्द्र ¨सह, निशांत ¨सह, कुलदीप, रमेश मुंडा, सीता राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के जीतू, बिल्ला, अंकित, कुणाल, अजय, जितेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी