केदला-लइयो पथ जर्जर, लोग परेशान

संवाद सूत्र घाटो(रामगढ़) विगत 22 सालों से केदला नगर से लेकर लईयो चौक तक सड़क की स्थिति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:55 PM (IST)
केदला-लइयो पथ जर्जर, लोग परेशान
केदला-लइयो पथ जर्जर, लोग परेशान

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): विगत 22 सालों से केदला नगर से लेकर लईयो चौक तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। इस सड़क को सीसीएल द्वारा 30 साल पूर्व बनाया गया था। लेकिन आज तक ढंग से सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति की गया। मात्र पांच किमी दूरी तक सफर करने वाले इस सड़क को मरम्मत को लेकर कई बार आंदोलन किया गया गया, लेकिन केदला उत्खनन परियोजना व झारखंड उत्खनन परियोजना के प्रबंधन हर बार आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करने का काम किया। सड़क इस कदर जर्जर हो गया कि खासकर बरसात में मोटरसाइकिल सवारों को काफी परेशानी उठाना पड़ता है। इस संबंध में केदला परियोजना के पीओ आरबी प्रजापति का कहना है कि उक्त सड़क को मरम्मत कराने को लेकर कई बार योजना बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेजने का काम किया, लेकिन उसका आज तक फंड मुहैया नहीं हो पाया। वैसे प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी