पटेल जयंती---राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका : सांसद

संवाद सहयोगी रामगढ़ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को पटेल छात्रावास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 10:26 PM (IST)
पटेल जयंती---राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका : सांसद
पटेल जयंती---राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका : सांसद

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को पटेल छात्रावास द्वारा सादगी के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी एवं सम्मानित अतिथि जिला परिषद प्रधान ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनो•ा कुमार महतो, तिवारी महतो शामिल थे।

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयास किया और सफलता पाई। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह देश के भविष्य हैं। युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। वही समाजसेवी सुनीता चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत की 567 रियासतों को एक करने का काम किया। कार्यक्रम के उपरांत नए सदस्यों को अतिथियों द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया साथ ही भू दान दाताओं क्रमश: टिकेंद्र महतो, नेवालाल महतो, मोहन महतो, लखन महतो, चुरामन महतो, किशोरी महतो, गोविद महतो, उमाशंकर महतो आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविद महतो ने किया।

मौके पर समाजसेवी धनेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, झलकदेव महतो, जलेश्वर महतो, डा. सुनील कुमार कश्यप, लालचंद महतो, चंद्र महतो, वार्ड पार्षद सीता देवी, ललिता देवी, हेमनी देवी, रोशन कुमार, चितु महतो, सुरेश महतो, शीतल प्रसाद, नुनूलाल महतो, तारकेश्वर महतो, तेजपाल महतो, डालचंद ओहदार,धनेश्वर चौधरी, राजेश महतो, टिकेंद्र महतो, मुकेश कुमार, अनिल पटेल, नीतीश निराला, संतोष महतो, जीतू महतो, पन्नलाल महतो, जगत महतो, दिनेश महतो, दिलीप महतो, भोला महतो, सुगंध महतो, गोविद महतो, गोपाल महतो, टिकू, हरखनाथ महतो, मुनेश्वर महतो, गुलटेन महतो, नंदकिशोर महतो, कैलाश महतो, नरेश महतो, गुड्डू महतो, प्रकाश महतो, राजकुमार महतो आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी