डाड़ी प्रखंड में 250 लोगों को लगा टीका, 60 की हुई जांच

संसू गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड के हेसालौंग व चैनपुर और सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:24 PM (IST)
डाड़ी प्रखंड में 250 लोगों को लगा टीका, 60 की हुई  जांच
डाड़ी प्रखंड में 250 लोगों को लगा टीका, 60 की हुई जांच

संसू, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के हेसालौंग व चैनपुर और सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में 250 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया गया। जबकि रिकवा में 60 ग्रामीणों का कोरोना जांच किया। डाड़ी प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार व गिद्दी अस्पताल के साइट मैनेजर केशव राय ने बताया कि गिद्दी अस्पताल में 18 प्लस के 55 व 45 प्लस के 22, हेसालौंग में 18 प्लस 62 व 45 प्लस 11 तथा चैनपुर में 18 प्लस 80 व 45 प्लस 20 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। जबकि रिकवा में 60 ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट में सबों रिपोर्ट निगेटिव आई है। मौके डाक्टर, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्लू व नर्स शामिल थे। प्रशासन व आमलोगों से लगाई मदद की गुहार संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़) : घुटुवा सर्विसिग सेंटर के समीप की निवासी वीणा तिवारी ने अपने पति ओम प्रकाश तिवारी के इलाज के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगायी है। वीणा ने बताया मेरे पति मजदूरी करने के लिए हरियाणा गए थे जहां वो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। दुर्घटना के कारण जांघ की हड्डियों मे इंफेक्शन होने के कारण परेशानी हो गई है । उन्होंने बताया पति की बीमारी व बेरोजगारी के साथ साथ कोरोना के वर्तमान स्थिति के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसके कारण वो अपने पति के इलाज कराने में असमर्थता जता रहे हैं। उन्होंने झारखंड सरकार, जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगायी है, जिससे अपने पति का इलाज कराया जा सके।बताते चलें कि वीणा व उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने तथा आयुष्मान योजना से वंचित रहने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है। वीणा ने अपना मोबाइल व बैंक खाता नंबर साझा किया है, जिससे लोगो द्वारा मदद मिल सके।

chat bot
आपका साथी