ग्रामीणों ने पकड़ा नौ फिट का अजगर, जंगल में छोड़ा

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) बरकाकाना चिल्ड्रेन पार्क के समीप चंद्र मोहन प्रसाद के घर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:22 PM (IST)
ग्रामीणों ने पकड़ा नौ फिट का अजगर, जंगल में छोड़ा
ग्रामीणों ने पकड़ा नौ फिट का अजगर, जंगल में छोड़ा

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़) : बरकाकाना चिल्ड्रेन पार्क के समीप चंद्र मोहन प्रसाद के घर से ग्रामीणों ने गुरुवार को नौ फिट का अजगर को पकड़ा। ग्रामीण नंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह बरकाकाना निवासी चंद्रमोहन प्रसाद के घर में घुस रहा था। तभी घर में बैठे लोगों ने देखा कि लंबा सांप घर के अंदर घुस रहा है। लोगों के शोर सुनकर नंदन प्रसाद के घर के सामने भीड़ से लग गया इतना विशाल सांप देख लोग इधर उधर भागने लगे। घर के बगल में रह रहे नंदन कुमार ने सांप को पकड़कर बाहर निकाला और उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। अजगर को पकड़ने में काफी मशक्कत करना पड़ा। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि इतना लंबा अजगर कहा से आ गया है। मौके पर राजा कुमार,अनीश कुमार, चिटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे। दो सप्ताह बाद भी चोरी गई कार नहीं हो पाई बरामद

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के न्यू भेलगढ़ा से पिछले 30 मई को दिन दहाड़े चोरी गई कार अभी तक पुलिस द्वारा बरामद नहीं हो पाई है। सनद रहे कि न्यू भेलगढ़ा निवासी मनीष कुमार सिंह की अल्टो कार(जेएच01क्यू-7401) को चोरों ने शाम पांच बजे ही चोरी कर ली थी। मामले में ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी गए कार का सुराग लगाने में विफल रही है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर होगा आंदोलन

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): चैनपुर रेलवे स्टेशन में हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन को ठहराव कराने के लिए आगामी 30 जून से ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उक्त रेलगाड़ी का ठहराव पिछले साल हुए लाकडाउन के समय से नही हो रहा है। इसके कारण धनबाद से लेकर हावड़ा जाने वाले या हावड़ा से चैनपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शक्तिपुंज से यात्रा करने के लिए दस किमी दूर रांची रोड जाना पड़ रहा है। गुरुवार को इसी समस्या को लेकर भदवा गांव के ग्रामीणों द्वारा एक बैठक कर मंथन किया गया। और तय किया गया कि 30 जुन से चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर सोनडीहा पंचायत के उपमुखिया मो शफीक, शमीम खान, मिन्हाज खान, फिरोज खान, जाबिर खान, संजू मिर्जा, इम्तियाज, फकरूदीन, सोनी खान, भोला मिर्जा, लतीफ खान, माजिद खान, साजिद खान सहित सोनडीहा, भदवा, चैनपुर आदि के कई ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी