मूल रैयत गिद्दी बस्ती ने रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में तालाबंदी की

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) मूल रैयत गिद्दी बस्ती के महिला-पुरूष व बच्चों ने शनिवार की सुबह साढ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:33 PM (IST)
मूल रैयत गिद्दी बस्ती ने रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में तालाबंदी की
मूल रैयत गिद्दी बस्ती ने रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में तालाबंदी की

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : मूल रैयत गिद्दी बस्ती के महिला-पुरूष व बच्चों ने शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में ताला बंदी कर दिया। रैयत प्रबंधन से रेलीगढ़ा फुटबॉल मैदान में स्थापित सरना स्थल के आसपास ग्रेडिग कराने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने की लिखित देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान रैयतों ने प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। बाद में दोपहर दो बजे रेलीगढ़ा पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने रैयतों के साथ बात कर दोषियों पर कार्रवाई करने व दुबारा ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया। साथ ही लिखित आश्वासन सोमवार को देने की बात कही। इसके बाद रैयत कार्यालय का ताला खोल चले गए। रैयतों ने बताया कि वर्ष 2013 से रेलीगढ़ा मैदान की जमीन का मामला को लेकर न्यायालय में मामला लंबित है। मैदान में ही आदिवासी समाज सरना स्थल है। रेलीगढ़ा प्रबंधन मामले को लेकर भली भांति अवगत है। इसके बाद सरना स्थल के आस पास ग्रेडिग किया गया है। रैयतों की मांग है कि सरना स्थल पर ग्रेडिग कराने में जो लोग दोषी है उसपर प्रबंधन कार्रवाई करने की लिखित दे। साथ ही दुबार इस तरह की कार्य नहीं करने का आश्वासन देना होगा। रैयतों ने कहा कि प्रबंधन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो मुल रैयत आंदोलन पर जाएगी और माननीय न्यायाल को भी इससे अवगत कराने का कार्य किया जाएगा। रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में तालाबंद करने वालों में संतोष करमाली, शंकर करमाली, महाबीर करमाली, मिथुन करमाली, राजू करमाली, संतोष कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र करमाली, विगा करमाली, रामा करमाली, बंटी करमाली, शक्ति करमाली, सुरज, बलविद्र कौर, गीता देवी, गुड़िया देवी, जालो देवी, बसंती देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी, पियासो देवी, ललिता देवी, सविता देवी, रानी कुमारी, गौरी कुमारी, मुरती देवी, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी