डाड़ी प्रखंड में 18 प्लस लोगों का वैक्सीन लगना शुरू

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड के सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में 18 से 44

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:26 PM (IST)
डाड़ी प्रखंड में 18 प्लस लोगों का वैक्सीन लगना शुरू
डाड़ी प्रखंड में 18 प्लस लोगों का वैक्सीन लगना शुरू

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया। वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे थे। परंतु गिद्दी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा को-वैक्सीन की जगह कोविड सील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के कारण उत्पन्न समस्या के कारण करीब तीन घंटे बाद बाद टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। हालांकि टीकाकरण को लेकर अस्पताल पहुंचे लोगों में काफी असमंजस थी। ऐसे युवा को पूर्व में को-वैक्सीन के लिए साइड में रजिस्ट्रेशन कराया था। वह भी अस्पताल पहुंचे थे। परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गिद्दी अस्पताल प्रबंधन को को-वैक्सीन की जगह कोविड शील्ड दे दिया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अपने साइड पर को-वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले को रद कर सुबह में कोविड शील्ड वैक्सीन लेने के लिए साइड खोल दिया। करीब आधे घंटे में 100 लोगों ने कोविड शील्ड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर डाला। लोगों के बीच को-वैक्सीन व कोविड शील्ड वैक्सीन को लेकर उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए हजारीबाग डीसी को फोन पर समस्या से अवगत कराया गया। इसके बाद डीसी ने को-वैक्सीन के जगह कोविड शील्ड वैक्सीन भी 18 से 44 वर्ष के लोग ले सकने की बात कही। इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने चुरचू चिकित्सा प्रभारी से बात की, उनके द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन देने की बात करने के बाद करीब बारह बजे टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। जबकि रजिस्ट्रेशन करने के दौरान टीकाकारण अस्पताल में 9 बजे से चालू होना अंकित था। पहला टीका स्वेता कुमारी को दिया गया। जबकि टीका देने का कार्य किरण तारा कुजूर ने किया। पहले दिन 86 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके बाद को-वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अस्पताल पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा। इस दौरान डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने अस्पताल पहुंच टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उत्पन्न समस्या को लेकर स्वास्थ विभाग से बात की। इस दौरान बीडीओ ने अस्पताल पहुंचे लोगों को कोविड नियम कापालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर रहने की बात कही। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को इस पर ध्यान देने को कहा। वहीं अस्पताल में 45 से उपर वाले कई लोग दूसरे डोज के लिए आए। परंतु उनको दूसरा डोज स्वास्थ विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराने की बात कहने पर कई लोग बिना दूसरा डोज लिए वापस चले गए। टीकाकरण के दौरान एनसीओइए के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य सह गिद्दी क मुखिया अरूण कुमार सिंह, गिद्दी ख मुखिया प्रेमलता सिन्हा, अरगडा एरिया मेडिकल ऑफिसर गोपाल उरांव, केशव राय समेत स्वास्थ्य विभाग डाड़ी के लोग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी