अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई, अतिरिक्त राशि लौटाने का आदेश

जागरण संवाददाता रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित साई हेल्थ केयर अस्पताल पर भर्ती मरीज के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:28 PM (IST)
अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई, अतिरिक्त राशि लौटाने का आदेश
अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई, अतिरिक्त राशि लौटाने का आदेश

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : शहर के थाना चौक स्थित साई हेल्थ केयर अस्पताल पर भर्ती मरीज के इलाज के नाम पर मरीज से अधिक पैसे वसूली करने के मामले में जांच के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने सिविल सर्जन को अस्पताल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को इलाज के नाम पर वसूली गए अतिरिक्त राशि को लौटाने का भी निर्देश है। ज्ञातव्य हो कि साई हेल्थ केयर अस्पताल में एक कोरोना मरीज के इलाज कर ठीक करने के बाद उसके स्वजनों से एक लाख 95 हजार रुपये वसूल लिए थे। इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की गई है। बताया गया था कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल के लिए शुल्क निर्धारित करने के बाद भी गलत तरीके से अस्पताल में अधिक राशि की वसूली की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद गत 11 मई को सिविल सर्जन डा गीता सिन्हा मानकी व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा उदय कुमार श्रीवास्तव साईं हेल्थ केयर अस्पताल थाना चौक पहुंचकर मामले की जांच की थी। सिविल सर्जन ने इस अस्पताल में इलाज के नाम से मरीजों से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत को सही पाया था। मौके पर ही सिविल सर्जन ने साईं हेल्थ केयर अस्पताल के प्रबंधन को नोटिस दिया था। इसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने अस्पताल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने ट्वीट कर अस्पताल को अतिरिक्त राशि वापस करने सहित विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के इस समय कई निजी अस्पताल जिम्मेवारी से अच्छी सेवाएं दे रहे हैं। सभी अस्पतालों को निर्देश है कि निर्धारित दर पर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें। मुनाफाखोरी, अतिरिक्त राशि चार्ज करने अनावश्यक दवाईयों व अन्य के नाम पर पैसा लेने की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी