युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को लेकर पहुंचे रजरप्पा थाना प्रभारी

संवाद सूत्र रजरप्पा/दुलमी (रामगढ़) कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:24 PM (IST)
युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को लेकर पहुंचे रजरप्पा थाना प्रभारी
युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को लेकर पहुंचे रजरप्पा थाना प्रभारी

संवाद सूत्र, रजरप्पा/दुलमी (रामगढ़) : कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहे है। जिले की पुलिस टीम भी लोगों को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दरहसल शुक्रवार से राज्य में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। वैक्सीनेशन के पहले दिन ही कई सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी समय पर नहीं पहुंचे। लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर लोगो की भिड़ सुबह नौ बजे से ही लग गया था। वही रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमी प्रखंड के पंचायत सचिवालय सीरू में सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ लगी हुई थी। जैसे ही इसकी खबर रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार को लगी, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया। उन्हें पता चला कि स्वास्थ्य कर्मी अनिता उस स्थल पर वैक्सीनेशन करेगी। लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई थी। स्वास्थ्य कर्मी अनिता सदर अस्पताल रामगढ़ से वैक्सीन रिसीव कर निकली जरूर, लेकिन उन्हें दुलमी जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली। सेंटर पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से करीब दो घंटे लेट थी। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने जब उनसे बात की तो पता चला कि अनीता रामगढ़ में ही हैं। उन्होंने तत्काल उन्हें पटेल चौक फोरलेन पहुंचने को कहा। इसके बाद वे खुद अपनी गाड़ी से पटेल चौक पहुंचे। वैक्सीन और स्वास्थ्य कर्मी के साथ वे पंचायत सचिवालय सिरू पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि महिलाओं और पुरुषों की कतार लगी हुई है। उन्होंने तत्काल वहां टीकाकरण शुरू कराया, ताकि भीड़ में मौजूद लोगों के बीच असंतोष ना फैले। पुलिस और वैक्सीन को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस की सक्रियता की वजह से वहां कुल 180 युवाओं को वैक्सीन लगाया गया।

chat bot
आपका साथी