निजी अस्पताल मरीजों से वसूल रहे अधिक पैसे : ममता

संवाद सहयोगी रामगढ़ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:24 PM (IST)
निजी अस्पताल मरीजों से वसूल रहे अधिक पैसे : ममता
निजी अस्पताल मरीजों से वसूल रहे अधिक पैसे : ममता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सांसदों एवं विधायकों और पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा की कई समस्याओं से अवगत करा कर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। इसमें गोला स्थित महिला इंजीनियरिग कालेज में बने आइसोलेशन सेंटर में आक्सीजन युक्त बेड निर्माण करने मांग के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर एवं नर्सों की अतिरिक्त व्यवस्था कराने की मांग की। ताकि लोगों को इलाज कराने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों से आक्सीजन, दवाई तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में मनमानी ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं। इस पर नकेल कसने को लेकर जिला स्तर पर निगरानी कमेटी बनाने की मांग की। चितरपुर प्रखंड तथा दुलमी प्रखंड में वर्तमान में कोई उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से दोनों प्रखंडों में कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है इसीलिए मुख्यमंत्री से दोनों प्रखंडों में एक निश्चित जगह को सुनिश्चित कर डाक्टर एवं नर्स सहित बेड की व्यवस्था करने की मांग की। विधायक ने कहा कि नर्सो के भरोसे दुलमी का लाखों आबादी हैं। प्रखंड में एक भी सरकारी डाक्टर नहीं है जल्द ही डाक्टर बहाल किया जाए। रामगढ़ मुक्तिधाम में अर्ध निर्मित विद्युत शवदाह गृह को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया ताकि संक्रमित शव को जलाने में सुविधा हो। फ्रंटलाइन वारियर्स की श्रेणी में पत्रकारों को भी लाया जाए तथा स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पत्रकारों का भी स्वास्थ्य बीमा कराया जाए। आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में कम से कम सात से आठ दिन लग जा रहे हैं उस के बीच में रिपोर्ट ना आने की वजह से संक्रमित व्यक्ति भी खुला घूम रहा है। जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दो से तीप दिन में यह रिपोर्ट दी जाए ऐसी व्यवस्था करने का आग्रह किया।

----------

विधायक ममता ने अन्य यह रखी मांगें

बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर व अन्य जो अपने घर आ रहे हैं उनके लिए पहले की तरह सभी पंचायत स्तर में कम से कम एक कोरोंटाइन सेंटर बनाई जाए एवं उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाए। ताकि वह सीधे अपने परिवार के अन्य सदस्य के संपर्क में न आ पाए। इससे भी संक्रमण को रोका जा सकता है। रामगढ़ के एक पत्रकार व्यास शर्मा जो किडनी की बीमारी से ग्रसित है उनका भी ईलाज के लिए आग्रह मुख्यमंत्री से की, विधायक के द्वारा आक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का आग्रह जिला प्रशासन और छावनी परिषद से किया गया था, जो छावनी अस्पताल में जिला प्रशासन और छावनी परिषद के सहयोग से 30 वेड आक्सीजन युक्त की शुरुआत की गई। विभिन्न महाविद्यालयों को मिलें अनुदान राशि को जल्द से जल्द वितरण कराने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी