विधायक ने की अरगड्डा, कुजू व हजारीबाग एरिया में आक्सीजन बेड बनाने की मांग

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने अर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:45 PM (IST)
विधायक ने की अरगड्डा, कुजू व हजारीबाग एरिया में आक्सीजन बेड बनाने की मांग
विधायक ने की अरगड्डा, कुजू व हजारीबाग एरिया में आक्सीजन बेड बनाने की मांग

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने अरगडा, कुजू व हजारीबाग एरिया में कोरोना महामारी को लेकर आक्सीजन बेड बनाने की मांग की है। ताकि कोयलांचल व उसके आसपास के कोरोना संक्रमित ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में सही उपचार के साथ आक्सीजन बेड मिल सके। विधायक जेपी पटेल ने बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी से संक्रमितों के बचाव के लिए सीसीएल सीएमडी से अरगडा, कुजू व हजारीबाग एरिया में आक्सीजन बेड बनाने की मांग की है। साथ ही तीनों एरिया के सभी परियोजना व डिस्पेंसरी में एक-एक आक्सीजन युक्त (आइसीयू ) एंबुलेंश भी उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि कोरोना संक्रमितों को परेशानी की स्थिति में समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके। विधायक ने पीएलसी के कारण क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार होने का आरोप लगा इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होंने केवल ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला की बिक्री करने की मांग रखी गई है। ताकि क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले और कोयला से जूड़े सभी तरह के व्यापारी इसका लाभ लेकर रोजगार से जूड़े रहें। ई-आक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होगा। विधायक ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं। झारखंड सरकार राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाइन योद्धा धोषित कर इनकी बीमा कराए और राज्य में कोरोना काल में मौत के काल में समाए पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा दें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों को वैश्विक महामारी में घरा में रहकर कोविड 19 के नियम का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी