सीसीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग में हेराफेरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) सीसीएल गिद्दी सीएचपी से सौंदा साइडिग होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:16 PM (IST)
सीसीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग में हेराफेरी  मामले में  प्राथमिकी  दर्ज
सीसीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग में हेराफेरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : सीसीएल गिद्दी सीएचपी से सौंदा साइडिग होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग में हाइवा द्वारा कोयला हेराफेरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। गिद्दी थाना पुलिस ने गिद्दी सुरक्षा प्रभारी तौकिर के बयान पर हाइवा (ओडी23बी-5119) के चालक, मालिक समेत अन्य को आरोपित किया है। इस संबंध में गिद्दी थाना पुलिस ने गिरफ्तार चालक सुमित कुमार (सौंदा) को कोविड जांच कराने की प्रक्रिया चालू कर दी है। कोविड जांच के बाद चालक को हजारीबाग जेल भेजा जाएगा। दर्ज मामले में गिद्दी सुरक्षा प्रभारी तौकिर ने कहा है कि अंबे रोड लांन्स द्वारा गिद्दी सीएचपी से सौंदा बी रेलवे साइडिग कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य करती है। कंपनी नियम के तहत अंबे रोड लाइंस ने उक्त हाइवा से ट्रांसपोर्टिग कार्य के लिए अनुमति दी गई थी। छह मई की रात्रि 9.41 बजे उक्त हाइवा गिद्दी चेकपोस्ट बेरियर सीएचपी में कोयला लोड करने के लिए प्रवेश किया। बाद में हाइवा कोयला लेकर कांटा आया परंतु कोयला कम होने की बात कह वापस चला गया। करीब आधे घंटे बाद हाइवा वापस नहीं आया तो कांटा बाबू लोडिग प्वाइंट में जाकर हाइवा को खोजा, नहीं मिलने पर चेकपोस्ट गया तो गार्ड ने हाइवा को छोड़ देने की बात कही। इसपर कांटा बाबू ने कांटा हुए बिना हाइवा को छोड़ कैसे देने का आरोप गार्ड पर लगाया। इसके बाद हाइवा की खोज बीन होने लगी। तब पता चला कि रात्रि 11.40 में एक हाइवा कोयला लेकर बिना कांटा कराए नयामोड़ रूट में गया है। हाइवा चालक करीब 12.35 बजे पुन: गिद्दी चेकपोस्ट पर प्रवेश के लिए आया। जहां गिद्दी सुरक्षा कर्मियों की गश्ती दल ने हाइवा को चालक समेत पकड़ संबंधित अधिकारी को सूचना देकर गिद्दी थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया। बाद में ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले सभी हाइवा को जीपीएस से जोड़े होने के कारण जीपीएस से हाइवा का लोकेशन जांच किया तो गिद्दी सीएचपी से हाइवा कोयला लादकर सौंदा बी रेलवे साइडिग के लिए निकला था परंतु रिभर साइड भुरकुंडा के पास से गिद्दी की ओर वापस मुड़ गई है। हाइवा का लोकेशन गिद्दी सी रोड के आगे तक बता रहा है। वहीं इस मामले में गिद्दी प्रबंधन ने गार्ड आशीष को संस्पेंड कर देने की बात कही जा रही है। उधर सीसीएल का कोयला हेराफेरी कर अन्यंत्र टपाए जाने के मामले में बड़कागांव डीएसपी मो. निहालुद्दीन ने मामले को गंभीरता लेते हुए मामले में स्वयं पैनी नजर रखे हुए है। गिद्दी थाना पहुंच मामले में की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बहरहाल गिद्दी थाना पुलिस द्वारा कोयला हेराफेरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने कोयला माफियाओं व सीसीएल में कार्यरत लोगों में भय व्याप्त है। गिद्दी थाना प्रभारी अरविद कुमार सिंह ने कहा कि जांच के दायरे में जो लोग आएंगे, उनको बक्सा नहीं जाएगा। वहीं चर्चा है कि गिद्दी थाना पुलिस जांच सही से करती है तो कोयला हेराफेरी में शामिल सीसीएल कर्मी, सुरक्षा कर्मी व अन्य का नाम उजागर हो सकता है। क्योंकि गिद्दी चेक पोस्ट पर दो सुरक्षा कर्मी के रहने के बाद चालक कोयला लदे हाइवा को कैसे लेकर फरार हो गया। जो अपने आप कई सवाल खड़ा कर रहा है।

chat bot
आपका साथी