सरकार के कोविड गाइड लाइन पालन करें सभी व्यवसाई : चेंबर

जागरण संवाददाता रामगढ़ रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्षों एवं पदाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:42 PM (IST)
सरकार के कोविड गाइड लाइन पालन करें सभी व्यवसाई : चेंबर
सरकार के कोविड गाइड लाइन पालन करें सभी व्यवसाई : चेंबर

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम आपातकालीन वर्चुअल बैठक की। इसमें कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा करते हुए लॉकडाउन के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश पर चर्चा की गई। इस क्रम में चेंबर के पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए कोरोना की दूसरी लहर की तबाही से राज्य और राज्य के लोगों के हितों एवं जीवन रक्षा के लिए सरकार द्वारा मजबूरी में यह कदम उठाया गया है। लॉकडाउन के तहत सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीद बिक्री को छोड़ अन्य दुकानों एवं व्यवसाय को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री भी दो बजे तक ही करने का निर्देश है। लेकिन रामगढ़ जिले के कुछ खुदरा एवं थोक व्यवसाई द्वारा चोरी -चुपके सामान की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसकी सूचना लगातार जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ चेंबर को दिया जा रहा है। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इस तरह के व्यवसायी एवं दुकानदार के क्रियाकलाप पर अत्यंत खेद प्रकट करता है। इस प्रकार की हरकत करने वाले दुकानदार एवं व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि देश एवं राज्य हित में अपने एवं अपने परिवार, दुकान में काम कर रहे कर्मी तथा दूसरे नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। ऐसा नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। जहां इस तरह के व्यवसायियों को कानूनी कार्रवाई का शिकार होना पड़ सकता है और ऐसी परिस्थिति में चेंबर ऑफ कॉमर्स किसी प्रकार की सहायता अपने व्यवसाई भाइयों को नहीं कर पाएगा। चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि हम लोग को यह मालूम है की ईद और लगन के समय में लॉकडाउन का लगना व्यवसायियों को बहुत नुकसान हो रहा है परंतु लॉकडाउन मजबूरी है। इसका सभी को पालन करना चाहिए। जान है तो जहान है परंतु आज कुछ व्यवसायियों के क्रियाकलापों के वजह से अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। करोना महामारी के इस दूसरे दौर में हम लोगों ने अपने कई दुकानदार एवं व्यवसायियों को खो दिया है। दर्जनों हमारे साथी अब हमारे बीच नहीं है। हमें इनसे सबक लेने की आवश्यकता है। वर्चुअल मीटिग में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, सहसचिव गोपाल शर्मा, बालकृष्ण जलाल उपस्थित थे!

chat bot
आपका साथी