कोविड वैक्सीन के खिलाफ अफवाह उड़ाने वालों की खैर नहीं, जाएंगे जेल

तरुण बागी रामगढ़ कोरोना टीका को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। जिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:56 PM (IST)
कोविड वैक्सीन के खिलाफ अफवाह उड़ाने वालों की खैर नहीं, जाएंगे जेल
कोविड वैक्सीन के खिलाफ अफवाह उड़ाने वालों की खैर नहीं, जाएंगे जेल

तरुण बागी, रामगढ़ : कोरोना टीका को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन अफवाह फैलाने वालों लोगों पर नजर रखने के लिए इंटरनेट मीडिया की निगरानी कर रहा है। उपायुक्त संदीप सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह से अफवाह फैलाने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की विभिन्न धाराओं के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। बताया गया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर फेसबुक एवं अन्य इंटरनेट मीडिया सहित विभिन्न प्रकार से कई तरह के अफवाह फैलाया गया है। इससे जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम धीमा पड़ गया है। अस्थायी रूप से जिले में बनाने गए कई टीकाकरण सेंटरों में वैक्सीन लगाने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नहीं के बराबर पहुंच रहे हैं।

रामगढ़ जिले के 25 केंद्रों पर स्थाई रूप से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर प्रतिदिन लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगे इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान चला रखा है। चूंकि कई जिलों में लोग अफवाह के कारण शिविरों में नहीं आ रहे हैं, इसलिए रामगढ़ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन व छावनी परिषद प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा नगण्य है। इसके बाद भी अगर किसी कारण से कोरोना हो जाता है, तो उसका प्रभाव नहीं या अत्यंत कम होता है।

--

बेहिचक इन केंद्रों में आकर लगाए वैक्सीन

गोला प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र मगनपुर, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र हेसापोड़ा, उच्च विद्यालय बरलंगा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू।

-- मांडू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, रेफरल अस्पताल भरेचनगर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल घाटो, स्वास्थ्य उपकेंद्र कुजू, स्वास्थ्य उपकेन्द्र तापिन।

--

पतरातू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पीवीयूएनएल अस्पताल पतरातू, सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा।

--

चितरपुर प्रखंड में सिल्वर जुबली अस्पताल जीएम ऑफिस रजरप्पा प्रोजेक्ट, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर उत्तरी।

--

दुलमी प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बुध बा•ार सीरू।

---

रामगढ़ प्रखंड में सदर अस्पताल छत्तरमांडू रामगढ़, सदर प्रखंड पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, सीसीएल अस्पताल नईसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोचरा, उच्च विद्यालय मनुआ, अटल क्लिनिक बैंक ऑफ़ इंडिया के बगल में मुर्रामकला, ब्रिगेडियर पुरी पार्क कैंट बालिका विद्यालय सुभाष चौक, ग्रीन गोला मस्जिद के पास गोलपार।

chat bot
आपका साथी