जिदल कर्मी से लूटपाट में शामिल तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) भदानीनगर ओपी पुलिस ने लूटपाट के तीन अपराधियों को हथिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST)
जिदल कर्मी से लूटपाट में शामिल तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
जिदल कर्मी से लूटपाट में शामिल तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : भदानीनगर ओपी पुलिस ने लूटपाट के तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा, लूट में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल व लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। शुक्रवार को भदानीनगर ओपी परिसर में पतरातू एसडीपीओ डॉ. बिरेंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता मं मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक अप्रैल की रात जिदल के एक कर्मचारी का पीछा कर ये तीनों अपराधी लूटपाट की थी। मामले पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी चैनगडा ओवरब्रीज के समीप लूटपाट की योजना बना रहे हैं। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में रामगढ़ के गोलपार निवासी शोएब अंसारी, नईसराय निवासी अमन झा व थाना चौक रामगढ़ निवासी गोलू कुमार वर्मा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से जिदल कर्मचारी से लूटा गया मोबाइल सहित एक लोडेड कट्टा, लूट में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल व अभियुक्त अमन झा का एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने तीनों अपराधियो को लूट कांड सहित आ‌र्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सहित पतरातू इंसपेक्टर लिलेश्वर महतो, भदानीनगर ओपी प्रभारी सौरभ कुमार आदि मौजूद थे। लूटपाट के बाद अगवा कर एटीएम से निकाल लिए थे 33 हजार रुपये

: जिदल कर्मी नागेंद्र साव के साथ अपराधियों ने भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिलेक्स होटल के समीप लूटपाट के बाद उन्हें अगवा कर रामगढ़ ले गए थे। यहां अपराधियों ने उनके पास से लूटे एटीएम से जबरन पैसे भी निकलवाए। जानकारी के अनुसार रामगढ़ व नईसराय स्थित एटीएम से अपराधियों ने कुल तीन बार उनसे लगभग 33 हजार रुपये निकलवा लिए थे। इस मामले को ले भुक्तभोगी ने भदानीनगर ओपी में लिखित आवेदन दिया था।

chat bot
आपका साथी