गैस पाइप लाइन के गार्ड के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र गोला (रामगढ़) गोला थाना क्षेत्र अंर्तगत रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के संधोय घाटी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:47 PM (IST)
गैस पाइप लाइन के गार्ड के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
गैस पाइप लाइन के गार्ड के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़) : गोला थाना क्षेत्र अंर्तगत रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के संधोय घाटी के समीप चोपादारू क्षेत्र में गैस पाइप लाइन में कार्यरत गार्ड रामकुमार प्रजापति के अपहरण मामले में गोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के तीसरे दिन गुरुवार को थाना कांड संख्या 57/2021 के तहत अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपहरण व रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। बोकारो से रामगढ़ तक एलपी गैस के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही एजेंसी गेल कंपनी के गार्ड रामकुंवर प्रजापति ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 10-15 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने तीन-चार मई की रात साइट पर पहुंचे। सभी के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। हम दोनों गार्डों को कब्जे में करते हुए जंगल की ओर चल दिए। कुछ देर के बाद जंगल में ही रामकुंवर प्रजापति को छोड़ दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी के मालिक से बात कराओ नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा। एक गार्ड रामकुमार प्रजापति को अपराधी अपने साथ जंगल की ओर ले गए। गार्ड को अब तक रिहा किए जाने की खबर नहीं है। बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा छोडे़ गए गार्ड रामकुंवर प्रजापति ने इसकी सूचना गेल कंपनी के सुपरवाइजर संतोष कुमार गंझू को दी। करीब 40 घंटे बीत जाने के बाद भी गार्ड के रिहा नहीं किए जाने पर बुधवार को गैस पाइप लाईन में लगे अन्य मजदूरों के साथ रामकुंवर प्रजापति थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। गुरुवार को कंपनी के सुपरवाईजर संतोष कुमार गंझू एवं रामकुमार प्रजापति ने इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी है। काम में लगे सभी मजदूर बोकारो जिले के छतरबोर, पुटकाडीह के रहने वाले हैं। उसी गांव के दो लोग गार्ड के काम करते थे। उसी गांव के कुल दस लोग कंपनी में मजदूर व गार्ड का काम करते हैं। घटना के बाद पाइप लाइन का काम बंद है। कार्य स्थल से मंगलवार को ही मशीनों को हटा लिया गया है। बताया जाता है कि अपराधियों ने दो गार्डों को अपने साथ जंगल की ओर ले गए। इसमें से एक गार्ड को कुछ ही दूर ले जाकर छोड़ दिया। एक को अपने साथ ले गए है। उस अब तक रिहा नहीं किया गया है। उसके वापस नहीं लौटने पर अन्य मजदूरों ने थाना पहुंचे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृत गार्ड की सकुशल बरामदगी व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी