आंधी-पानी से जिले में तबाही, ओले के साथ हुई घंटों मूसलाधार बारिश

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में गुरुवार को तेज आंधी मूसलाधार बारिश और ओले से भारी नु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:13 PM (IST)
आंधी-पानी से जिले में तबाही, ओले के साथ हुई घंटों मूसलाधार बारिश
आंधी-पानी से जिले में तबाही, ओले के साथ हुई घंटों मूसलाधार बारिश

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में गुरुवार को तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और ओले से भारी नुकसान हुआ। जिलेभर में तबाही का मंजर दिखा। बिजली के पोल जगह-जगह उखड़ कर सड़क पर गिर गए। बिजली प्रवाहित तार पर पेड़ की टहनियां व पेड़ उखड़कर गिर कर विद्युत को पूरी तरह बाधित कर दिया। दिन में ही रात सा नजारा दिखाई देने लगा। सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइट जलाकर चला रहे थे, जबकि शहर के गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। कई इलाकों में तो पानी का जमाव ऐसा हुआ कि आवागमन बाधित हो गया। बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इधर रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाया गया तिरंगा बड़ा ध्वज भी फट गया। रेलवे ट्रेक पर पानी जमा हो गया। आंधी, पानी व आसमां में कड़कड़ाती बिजली की कौंध मानों अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हो। ऐसे में लोग जहां थे वहीं पर दुबक गए। डर से सहम गए। शहरी क्षेत्रों में नालियां बजबजाकर उफन गई। नदी, तालब जो सूखे दिखाई दे रहे थे वह भी लबालब हो गया। इससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में तो तबाही और रही। खेत से लेकर खलिहान तक देखने लायक रही। खपरैल मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गया। कई इलाकों में तो जान-माल का भारी क्षति हुई है। बारिश का सिलसिला देर शाम तक होती रही। वहीं पूरा जिला में बिजली बाधित होने के कारण अंधेरा पसरा हुआ रहा। पतरातू में आंधी बारिश ने की विद्युत व्यवस्था बाधित

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल (रामगढ़) : बीते चार-पांच दिनों से रोजाना दोपहर के बाद मौसम अचानक से बदल जा रहा है। तेज आंधी तूफान के साथ हो रही बारिश के कारण जगह जगह पर पेड़ों के गिरने से बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इस कारण से पतरातू थर्मल क्षेत्र में लगातार कई- कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रह रही है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण जलापूर्ति भी अक्सर प्रभावित रह रहा है।

chat bot
आपका साथी