सांसद व विधायक को उपायुक्त ने कोरोना के तहत हो रहे कार्यो की दी जानकारी

संवाद सहयोगी रामगढ़ कोरोना के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:15 PM (IST)
सांसद व विधायक को उपायुक्त ने कोरोना के तहत हो रहे कार्यो की दी जानकारी
सांसद व विधायक को उपायुक्त ने कोरोना के तहत हो रहे कार्यो की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को वीडियो काफ्रेंसिग का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को जिले में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। डीसी ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्तमान में संक्रमित लोगों से संबंधित जानकारी देते हुए उनके उपचार के लिए हो रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सीसीएल अस्पताल नईसराय, टाटा हास्पिटल घाटो, सिल्वर जुबली हास्पिटल रजरप्पा सहित जिले के अन्य निजी अस्पतालों के साथ समन्वय किया गया है एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित अस्पतालों के चिकित्सकों से ली जा रही है। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ नियमित रूप से समन्वय किया जा रहा है एवं उन्हें समय-समय पर सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी जा रही है।

उपायुक्त ने सभी को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो कि होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके माध्यम से लगातार होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ समन्वय किया जा रहा है एवं उन्हें सभी तरह की आवश्यक जानकारियां दी जा रही है। इसके साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से लोगों को कोरोना संबंधित जानकारियां दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी