आवश्यक सामग्री व दवाइयों की न हो कालाबाजारी

संवाद सहयोगी रामगढ़ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:12 PM (IST)
आवश्यक सामग्री व दवाइयों की न हो कालाबाजारी
आवश्यक सामग्री व दवाइयों की न हो कालाबाजारी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स के सदस्यों एवं जिला अंतर्गत दवा दुकान संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक की। बैठक में जिला अंतर्गत अलग-अलग दवा दुकान संचालकों से कोरोना के उपचार के लिए इस्तेमाल किए जानी वाली दवाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को जो भी व्यक्ति कोरोना संबंधित दवाइयां लेने दुकान पर आते हैं उन्हें ऑक्सीमीटर के माध्यम से अपने शरीर में ऑक्सीजन का स्तर जांच करने संबंधित जानकारी देने की अपील की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. गीता सिन्हा मानकी को ड्रग्स निदेशक के साथ समन्वय करते हुए रामगढ़ जिले में कोरोना उपचार से संबंधित दवाइयों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी को चैंबर के अन्य सदस्यों तथा दुकानदारों के साथ बैठक कर कोरोना काल में आवश्यक दवाइयों तथा अन्य सामग्रियों की बिक्री सुचारु रुप सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आवश्यक सामग्री अथवा दवाई की कालाबाजारी ना की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी से कहा कि अगर रामगढ़ जिला अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में आवश्यक दवाइयों अथवा सामग्रियों से संबंधित किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होती है तो वे उसे उन्हें, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी या सिविल सर्जन को उपलब्ध कराए। बैठक में एसडीओ कीर्ति श्री, सिविल सर्जन डा. गीता सिन्हा मानकी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, डीएमएफटी से पंकज साहू, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, चैंबर आफ कामर्स के अन्य सदस्य, दवा दुकान संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी