सुरक्षा सप्ताह के तहत सामानों की करें होम डिलीवरी

संवाद सहयोगी रामगढ़ बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल की सुब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:28 PM (IST)
सुरक्षा सप्ताह के तहत सामानों की करें होम डिलीवरी
सुरक्षा सप्ताह के तहत सामानों की करें होम डिलीवरी

संवाद सहयोगी, रामगढ़: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा सभी प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा सामानों की होम डिलीवरी कराने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं जैसे दवा, राशन, पेट्रोल पंप, दूध, सब्जी, फल आदि की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन उनमें शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। जिले के किसी भी क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार नहीं लगाया जाएगा, बल्कि रोस्टर का पालन करते हुए दुकानें खोलने की अनुमति होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कृषि संबंधित दुकानें, औद्योगिक क्षेत्र एवं खनन संबंधित कार्यों की अनुमति दी गई है लेकिन इनमें भी मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने वाले लोगों की जांच करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोग आवश्यक वस्तुएं अपने घर के नजदीकी दुकानों से ही लें, इसके साथ ही कोरोना जांच एवं टीकाकरण भी अपने घर से सबसे नजदीकी केंद्र पर कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से उनके क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नियमित रूप से जिले के प्रमुख चौक चौराहों आदि में मास्क चेकिग अभियान चलाते हुए बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी